UPSC Prelims 2025: परीक्षा में क्या ले जाना है और क्या नहीं
अभ्यर्थी परीक्षा में केवल काले बॉल प्वाइंट पेन का ही उपयोग कर सकेंगे। इसी पेन से OMR शीट और अटेंडेंस शीट भरा जाएगा। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का केंद्र में ले जाना पूरी तरह से वर्जित है। परीक्षार्थी केवल साधारण कलाई घड़ी पहन सकते हैं। डिजिटल, स्मार्ट या संचार साधनों से लैस घड़ियों की अनुमति नहीं है।UPSC Prelims 2025 Guidelines: जरूरी दस्तावेज और फोटोग्राफ
अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रिंटेड ई-प्रवेश पत्र के साथ वही मूल फोटो पहचान पत्र लाना आवश्यक है, जिसका विवरण एडमिट कार्ड में दर्ज है। जिन अभ्यर्थियों की फोटो स्पष्ट नहीं है या फोटो पर नाम/तारीख अंकित नहीं है, उन्हें प्रत्येक शिफ्ट में एक वैध फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज की दो फोटो (नाम व खींचने की तारीख सहित) और एक स्वघोषणा पत्र (Undertaking) साथ लाना होगा।UPSC CSE 2025: परीक्षा स्थल पर किन चीजों की अनुमति है?
ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउटमान्य फोटो पहचान पत्र
काले बॉल पेन
पासपोर्ट साइज फोटो (यदि लागू हो)
पेंसिल (निर्देशानुसार)
UPSC Prelims 2025: अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
परीक्षा स्थल पर फ्रिस्किंग(बॉडी जांच) की प्रक्रिया के लिए समय से पहले पहुंचना जरूरी है।अभ्यर्थी सुनिश्चित करें कि उनके ई-एडमिट कार्ड में छपी जानकारी (नाम, फोटो, क्यूआर कोड आदि) सही हो। किसी भी त्रुटि की स्थिति में आयोग से तुरंत संपर्क करें।
यदि किसी ने कानूनी प्रक्रिया से नाम में बदलाव कराया है, तो परीक्षा में राजपत्र अधिसूचना, नया पहचान पत्र और एक शपथ पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
परीक्षार्थी केवल उसी केंद्र में परीक्षा देंगे, जो उनके प्रवेश पत्र पर अंकित है। किसी अन्य केंद्र में बैठने की अनुमति नहीं होगी।