scriptKim Rieul: फैशन इंडस्ट्री को बड़ा झटका, 32 वर्षीय डिजाइनर ने दुनिया को कहा अलविदा | Patrika News
मनोरंजन

Kim Rieul: फैशन इंडस्ट्री को बड़ा झटका, 32 वर्षीय डिजाइनर ने दुनिया को कहा अलविदा

Kim Rieul Death: महज 32 साल की उम्र में मशहूर फैशन डिजाइनर किम रिउल का निधन हो गया है। उन्हें आधुनिक हनबोक डिजाइनों के लिए जाना जाता था और उन्होंने BTS के लिए भी आउटफिट डिज़ाइन किए थे।

मुंबईFeb 12, 2025 / 02:03 pm

Saurabh Mall

Kim Rieul Passes Away

Kim Rieul Passes Away

Kim Rieul Passes Away: फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। 32 वर्षीय कोरियन फैशन डिजाइनर किम रिउल का निधन हो गया है। चर्चित और युवा फैशन डिजाइनर का असमय निधन से सभी हताश और मायूस हैं। निधन की पुष्टि उनके परिवार की तरफ से की गई है। हालांकि मौत कैसे हुई इस पर उनके परिवार वालों ने अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है।
Kim-Rieul-Death
Kim-Rieul-Death

परिवार वालों ने क्या कहा

डिजाइनर किम रिउल के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है। परिवार ने बताया कि किम रिउल का कल देहांत हो गया, लेकिन परिवार वालों ने फैशन डिजाइनर की मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया है।
बता दें किम रिउल का जन्म 1993 में उत्तरी जिओला के नाम वोन में हुआ था।

कम उम्र में बड़ी उपलब्धि

फैशन डिजाइनर किम रिउल (Kim Ri-eul) को उनके आधुनिक हनबोक डिजाइनों के लिए जाना जाता था और उन्होंने BTS के लिए भी आउटफिट डिज़ाइन किए थे। वर्ष 2023 में फोर्ब्स के प्रतिष्ठित 30 अंडर 30 एशिया में से एक के रूप में उन्हें नॉमिनेट किया गया था।
Kim-Rieul Forbes
उन्होंने 2016 में हनबोक से प्रेरित सूट लॉन्च किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उनकी डिज़ाइनिंग शैली ने BTS सहित कई सेलेब्रिटीज़ को आकर्षित किया, जिन्होंने उनके बनाए हुए हनबोक पहने। इसके अलावा, उन्होंने विभिन्न ब्रांड्स जैसे New Balance और McLaren के साथ भी सहयोग किया था।

Hindi News / Entertainment / Kim Rieul: फैशन इंडस्ट्री को बड़ा झटका, 32 वर्षीय डिजाइनर ने दुनिया को कहा अलविदा

ट्रेंडिंग वीडियो