पैसों के विवाद में महिला की हत्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जब अंजली के लापता होने की शिकायत मिली तो तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए एसपी सिटी, सीओ सिटी, कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम को लगाया गया। जांच के दौरान आरोपी शिवेंद्र उर्फ सुरेंद्र और उसके सहयोगी गौरव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि अंजली द्वारा बार-बार रुपये वापस मांगने पर उन्होंने उसे बुलाया, शराब पिलाई और फिर गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। रात के समय शव को यमुना नदी के पुल से नीचे फेंक दिया। उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों की निशानदेही पर एनडीआरएफ और पुलिस टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और शव बरामद किया गया। शव की पहचान परिजनों ने अंजली के रूप में की। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गमछा, टाटा गाड़ी और जली हुई स्कूटी भी बरामद कर ली है। दोनों आरोपी शिवेंद्र उर्फ सुरेंद्र और गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। चूंकि यह मामला एससी/एसटी एक्ट से जुड़ा है, इसलिए जांच सीओ स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही है और विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।