scriptमहाकुंभ से वापस आ रही कार और ट्रक की टक्कर, राजस्थान के रहने वाले 3 की मौत, दो घायल | Car returning from Maha Kumbh collides with truck, three killed, two injured | Patrika News
इटावा

महाकुंभ से वापस आ रही कार और ट्रक की टक्कर, राजस्थान के रहने वाले 3 की मौत, दो घायल

Car returning from Maha Kumbh collides with truck इटावा में महाकुंभ प्रयागराज से वापस आ रही कार और ट्रक में टक्कर हो गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया।

इटावाFeb 17, 2025 / 01:35 pm

Narendra Awasthi

दुर्घटनाग्रस्त कार
Car returning from Maha Kumbh collides with truck इटावा में प्रयागराज महाकुंभ से वापस आ रही कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घायल और मृतक सभी भरतपुर राजस्थान के रहने वाले हैं। जो प्रयागराज से कुंभ स्नान करके वापस आ रहे थे। घटना जसवंत नगर थाना क्षेत्र की है। ‌
यह भी पढ़ें

आबकारी की 518 दुकानों के लिए मांगे गए ऑनलाइन आवेदन, फर्जी पोर्टल से बचे, इस पोर्टल का करें उपयोग

उत्तर प्रदेश की इटावा के जसवंत नगर थाना क्षेत्र के नगला कन्हई नेशनल हाईवे पर उस समय दर्दनाक हादसा हो गया। जब महाकुंभ प्रयागराज से वापस आ रही कार और ट्रक से टकरा गई। जिसमें राजस्थान के भरतपुर के उतारदा थाना नंदबाई निवासी बच्चू सिंह, कमलेश, लीला देवी, मोहन, राजकुमारी घायल हो गए हो गई। कानपुर आगरा नेशनल हाईवे पर हुए हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से कमलेश, लीला देवी और बच्चू सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
महाकुंभ से वापस आ रही कार और ट्रक में टक्कर, तीन की मौत

अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया

जिला अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि तीनों को मृत अवस्था में लाया गया था। जसवंतनगर थाना पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घर वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

Hindi News / Etawah / महाकुंभ से वापस आ रही कार और ट्रक की टक्कर, राजस्थान के रहने वाले 3 की मौत, दो घायल

ट्रेंडिंग वीडियो