स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चोरी: पुलिस मुठभेड़ में पांच बाल अपचारी सहित छह गिरफ्तार
State Bank of India theft इटावा में पुलिस ने बैंक में चोरी करने वाले छह चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें पांच बाल अपचारी शामिल हैं। पुलिस मुठभेड़ में एक को गोली भी लगी है। एसएसपी इटावा में घटना का खुलासा किया।
State Bank of India theft इटावा में स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा में पीछे से सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में 26 जनवरी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी इटावा ने घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया था। पुलिस ने मुठभेड़ में छह चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें पांच बाल अपचारी भी पकड़े गए हैं। एसएसपी इटावा ने बताया कि पकड़े गए चोरों के पास से चोरी किए गए सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद कर लिए गए हैं। मामला लवेदी थाना क्षेत्र का है।
उत्तर प्रदेश के इटावा की लवेदी थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में चोरी की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया किस शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह यादव ने थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए क्षेत्राधिकारी भरथना अतुल प्रधान, एसओजी प्रभारी जितेंद्र प्रसाद शर्मा और थानाध्यक्ष लवेदी कपिल चौधरी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया था।
चोरी का सामान बेचने के फिराक में थे, हुए गिरफ्तार
खुलासे में लगी टीम को जानकारी हुई कि पुराना भट्ठा बहादुरपुर के पास चोरी का सामान छुपा कर रखा गया है। जिसे बेचने की तैयारी हो रही है। सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर पांच बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। इसी बीच अंकित चौहान पुत्र अनिल सिंह निवासी बलोड थाना लवेदी पुलिस पर फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल से भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में अंकित चौहान को गोली लगी और वह गिर पड़ा।
क्या कहते हैं एसएसपी इटावा?
एसएसपी इटावा ने बताया कि 24-25 जनवरी की रात में चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को चुरा लिया था। खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था। अंकित चौहान सहित पांच बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि गर्लफ्रेंड की डिमांड और अपना शौक पूरा करने के लिए बैंक में चोरी करने की योजना बनाई। चोरों को आईफोन रखने का भी शौक है।
चोरी का सभी सामान बरामद
एसएसपी ने बताया कि चोरी ने बैंक का अलार्म, सीसीटीवी कैमरा के कनेक्शन काटने के बाद तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुरा ले गये। जिसकी शत प्रतिशत बरामदगी कर ली गई है। घटना में एक अभियुक्त और पांच बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने तीन आरक्षियों को पुरस्कृत किया। जिनमें कांस्टेबल निशु, कांस्टेबल शुभम कुमार, कांस्टेबल सन्नी शामिल है।
Hindi News / Etawah / स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चोरी: पुलिस मुठभेड़ में पांच बाल अपचारी सहित छह गिरफ्तार