scriptकिन्नरों के दो गुटों के बीच चले लाठी डंडे, पांच घायल, क्या कहते हैं एसएसपी? | Stick fight between two groups of eunuchs, five injured, what does SSP say? | Patrika News
इटावा

किन्नरों के दो गुटों के बीच चले लाठी डंडे, पांच घायल, क्या कहते हैं एसएसपी?

Lathi charge between two groups of eunuchs, Five injured, SSP say इटावा में दो किन्नरों के गुट के बीच हुई लड़ाई में पांच घायल हो गए। जिनमें दो की हालत गंभीर है। एसएसपी इटावा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

इटावाApr 14, 2025 / 05:25 pm

Narendra Awasthi

घटना की जानकारी देते एसएसपी
Lathi charge between two groups of eunuchs, Five injured इटावा में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान किन्नरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बधाई देने के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। मुंह मांगी कीमत न मिलने पर लड़ाई करने पर आमादा हो जाते हैं अराजकता फैलाते हैं। इसी वसूली को लेकर किन्नर के दो गुटों में जमकर संघर्ष हो गया। देखते-देखते लाठी डंडे चलने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि इसके पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।‌
यह भी पढ़ें

Dry day today: आज नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, जानें क्यों?

उत्तर प्रदेश के इटावा में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान बधाई देने पहुंचे किन्नर के दो गुटों में एरिया को लेकर लड़ाई शुरू हो गई। दोनों पक्षों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। देखते-देखते माहौल गर्म हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। जिनमें पांच लोगों को चोटें आई है। दो की हालत गंभीर है।

जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

पुलिस ने सभी को डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। किन्नर नेता नंदिनी पांडे के अनुसार पिछले कई सालों से क्षेत्र में नकली किन्नरों का गिरोह सक्रिय है। जो उन पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

क्या कहते हैं एसएसपी इटावा?

एसएसपी इटावा ने बताया कि इसके पहले भी फ्रेंड्स कॉलोनी और बसरेहर थाना क्षेत्र में इस प्रकार की घटना हुई थी। अब एक और मामला सामने आया है इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन लोगों का एरिया आवंटित होता है जहां से वह पैसे की मांग करते हैं। ‌ एक दूसरे के क्षेत्र में जाने पर झगड़े की नौबत आती है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Etawah / किन्नरों के दो गुटों के बीच चले लाठी डंडे, पांच घायल, क्या कहते हैं एसएसपी?

ट्रेंडिंग वीडियो