scriptExam Calendar 2025 : दिसंबर तक होंगी 159 परीक्षाएं, देखिए लिस्ट | Exam Calendar 2025 159 exams will be held till December Ajmer Rajasthan Public Service Commission recruitment examinations | Patrika News
परीक्षा

Exam Calendar 2025 : दिसंबर तक होंगी 159 परीक्षाएं, देखिए लिस्ट

RPSC Exam Calendar 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने साल 2025 के लिए भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। मार्च से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं का आयोजन दिसंबर तक किया जाएगा।

भारतFeb 24, 2025 / 04:02 pm

Manoj Kumar

Exam Calendar 2025

Exam Calendar 2025

Exam Calendar 2025 : अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं का दौर मार्च से फिर शुरू होगा। आयोग दिसंबर तक होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर चुका है। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि तय कैलेंडर के तहत 3 भर्ती परीक्षाएं हो चुकी हैं। अब बकाया 159 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इन परीक्षाओं में 25 से 30 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

RPSC Exam Calendar 2025 : मुख्य परीक्षाएं

मार्च 2025 : Exam Calendar March 2025

23 मार्च – आरओ ग्रेड-द्वितीय, ईओ ग्रेड-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा

अप्रैल 2025 : Exam Calendar April 2025

20 अप्रैल – एग्रीकल्चर ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा

मई 2025 : Exam Calendar May 2025

4 से 6 मई – पीटीआई और लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा
07 मई – जियोलॉजिस्ट प्रतियोगी परीक्षा
07 मई – असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर प्रतियोगी परीक्षा
12 से 16 मई – सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा
12 से 16 मई – असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा (वि.सं 18/2024-25)
17 मई – पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा

जून 2025 : Exam Calendar June 2025

01 जून – असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा
17 एवं 18 जून – राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा
23 जून से 6 जुलाई – असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा (वि.सं 23/2024-25)
23 जून से 6 जुलाई – लेक्चरर एवं कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा

जुलाई 2025 : Exam Calendar July 2025

07 जुलाई – टेक्निकल असिस्टेंट (जियोफिजिक्स) प्रतियोगी परीक्षा
07 जुलाई – बायोकेमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा
08 जुलाई – जूनियर केमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा
08 जुलाई – असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर (पीडब्ल्यूडी) प्रतियोगी परीक्षा
09 जुलाई – असिस्टेंट डायरेक्टर (साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा
10 जुलाई – रिसर्च असिस्टेंट (मूल्यांकन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा
13 जुलाई – डिप्टी जेलर प्रतियोगी परीक्षा
29 जुलाई – असिस्टेंट फिशरीज डवलपमेंट ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा
29 जुलाई – ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटशिप प्रतियोगी परीक्षा
30 जुलाई से 1 अगस्त – वाइस प्रिंसिपल/सुपरिटेंडेंट आईटीआई प्रतियोगी परीक्षा

अगस्त 2025 : Exam Calendar August 2025

17 अगस्त – एनालिस्ट कम प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा

सितंबर 2025 : Exam Calendar September 2025

07 से 12 सितंबर – सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा
13 सितंबर – प्रोटेक्शन ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा
28 सितंबर – सहायक अभियंता (प्रारंभिक) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा

अक्टूबर 2025 : Exam Calendar October 2025

12 अक्टूबर – सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा
12 से 19 अक्टूबर – सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) परीक्षा
(तिथि घोषित नहीं) – सांख्यिकी अधिकारी (कृषि विभाग) परीक्षा
(तिथि घोषित नहीं) – कृषि अनुसंधान अधिकारी एवं सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (कृषि विभाग) परीक्षा

नवंबर 2025 : Exam Calendar November 2025

09 नवंबर – सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम) प्रतियोगी परीक्षा

दिसंबर 2025 : Exam Calendar December 2025

01 से 12 दिसंबर – असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा
15 से 19 दिसंबर – असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा
22 से 24 दिसंबर – असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा

Hindi News / Education News / Exam / Exam Calendar 2025 : दिसंबर तक होंगी 159 परीक्षाएं, देखिए लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो