उत्तर प्रदेश के सभी बैंकों में आगामी 10 अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया है गुरुवार के दिन महावीर जयंती मनाई जा रही है। इसके साथ ही 14 अप्रैल सोमवार को भी बैंकों में छुट्टी रहेगी। इस प्रकार बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद रहेंगे। 12 अप्रैल महीने का दूसरा शनिवार है। सभी बैंक महीने के दूसरे शनिवार को बंद रहती हैं। 13 अप्रैल को रविवार का अवकाश है। जबकि 18 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
सरकारी कार्यालय में भी रहेगा अवकाश
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद सेजरी अवकाश तालिका के अनुसार 10 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी है। जबकि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है। जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से भी महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।