scriptखुशखबरी: कल सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय में रहेगी छुट्टी, बैंक भी बंद | Good news: Tomorrow all schools, colleges, government offices, banks closed | Patrika News
फर्रुखाबाद

खुशखबरी: कल सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय में रहेगी छुट्टी, बैंक भी बंद

Good news, Tomorrow all schools, colleges, government offices, banks closed कल 10 अप्रैल को सभी स्कूल कॉलेज सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। प्रदेश सरकार ने 10 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। जिसके कारण बैंक एलआईसी भी बंद रहेंगे।

फर्रुखाबादApr 09, 2025 / 11:33 am

Narendra Awasthi

कल सभी स्कूल कॉलेज बंद
Good news, Tomorrow all schools, colleges, government offices, banks closed प्रदेश सरकार ने 10 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। कल गुरुवार को सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे बैंकों में भी छुट्टी रहेगी। बैंक यूनियन के तरफ से जारी अवकाश तालिका में भी 10 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। ‌इसके अतिरिक्त अप्रैल महीने की 14 और 18 को भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन भी सभी स्कूल कॉलेज बैंक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: नौ महिलाओं को डीएम ने बताया देवी स्वरूप, दिए शस्त्र लाइसेंस

उत्तर प्रदेश के सभी बैंकों में आगामी 10 अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया है गुरुवार के दिन महावीर जयंती मनाई जा रही है। इसके साथ ही 14 अप्रैल सोमवार को भी बैंकों में छुट्टी रहेगी। इस प्रकार बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद रहेंगे। 12 अप्रैल महीने का दूसरा शनिवार है। ‌ सभी बैंक महीने के दूसरे शनिवार को बंद रहती हैं। 13 अप्रैल को रविवार का अवकाश है। जबकि 18 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

सरकारी कार्यालय में भी रहेगा अवकाश

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद सेजरी अवकाश तालिका के अनुसार 10 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी है। जबकि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है। जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से भी महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

Hindi News / Farrukhabad / खुशखबरी: कल सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय में रहेगी छुट्टी, बैंक भी बंद

ट्रेंडिंग वीडियो