scriptPublic Holiday: खुशखबरी! 10,14,18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज और बैंक, जाने वजह | Patrika News
गोंडा

Public Holiday: खुशखबरी! 10,14,18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज और बैंक, जाने वजह

Public Holiday in April 2025: प्रदेश सरकार ने 10, 14, और 18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दिन सभी स्कूल कॉलेज बैंक बंद रहेंगे। वैसे 10 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच बैंक 5 दिन बंद रहेंगे। आइये जानते हैं, किस दिन कौन सा अवकाश है।

गोंडाApr 09, 2025 / 09:03 pm

Mahendra Tiwari

Public Holiday
Public Holiday in April 2025: प्रदेश सरकार द्वारा जारी अवकाश तालिका में 10 अप्रैल को यानी गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई। इस दिन सभी स्कूल कॉलेज बैंक बंद रहेंगे। यूनियन बैंक की तरफ से जारी अवकाश तालिका में 10 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इसके अलावा 14 और 18 अप्रैल को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन भी सभी स्कूल कॉलेज सरकारी कार्यालय बैंक बंद रहेंगे।
 Public Holiday in April 2025: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी अवकाश तालिका में 10 अप्रैल गुरुवार को महावीर जयंती मनाई जाएगी। जिसके कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके अलावा 14 अप्रैल को सोमवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती है। इस दिन भी सभी स्कूल कॉलेज सरकारी कार्यालय और बैंकों में अवकाश रहेगा। जबकि 12 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार पड़ता है। इस दिन बैंकों में अवकाश रहता है। 13 अप्रैल को रविवार पड़ने के कारण अवकाश रहेगा। 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण अवकाश रहेगा। इस तरह देखा जाए तो 10 से 18 अप्रैल के बीच में 5 दिन बैंक बंद रहेंगे।

सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे

डीएम कार्यालय की तरफ से जारी अवकाश तालिका में महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती, और गुड फ्राइडे को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन सभी स्कूल कॉलेज सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

सार्वजनिक अवकाश में भी इमरजेंसी सेवाएं चलती रहेगी।

इन छुट्टियों में आप परिवार के साथ घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। लेकिन सार्वजनिक अवकाश के दिन भी इमरजेंसी सेवाएं चलती रहेगी। गोंडा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि सार्वजनिक अवकाश के दिन भी अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की भांति चलती रहेगी।

Hindi News / Gonda / Public Holiday: खुशखबरी! 10,14,18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज और बैंक, जाने वजह

ट्रेंडिंग वीडियो