उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 40 वर्षीय अनूप कुमार अग्निहोत्री निवासी पल्ला लाल पश्चिम कोतवाली ने स्वयं को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर में अकेले था। मां किसी काम से बाहर गई थी। सूचना पाकर मां रामा देवी दौड़ी भागी घर पहुंची। अनूप को देख सदमे में आ गई। मन राम देवी ने बताया कि अनूप ने चाय पीने की इच्छा व्यक्त की थी। चाय और बिस्किट देखकर वह घर के बाहर चली गई। अनूप की शादी 10 साल पहले नोएडा में हुई थी। पत्नी दो बेटियों के साथ मायके नोएडा चली गई। 2 साल से वहीं रह रही है।
क्या कहती है फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस?
सूचना पाकर मौके पर पहुंची फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मौके से साक्ष्य इकट्ठा गए हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।