scriptयूपी पुलिस को शर्मशार करने वाली घटना: चालक की मदद से नाबालिग छात्रा को कार में खींचा, किया दुष्कर्म | UP police head constable raped minor girl in moving car, suspended, arrested | Patrika News
फर्रुखाबाद

यूपी पुलिस को शर्मशार करने वाली घटना: चालक की मदद से नाबालिग छात्रा को कार में खींचा, किया दुष्कर्म

Head constable raped minor girl in moving car फर्रुखाबाद में उत्तर प्रदेश पुलिस को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। जिसमें हेड कांस्टेबल ने कॉलेज जा रही नाबालिग छात्रा को चालक की मदद से अपनी कार में खींच उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसे निलंबित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

फर्रुखाबादJul 03, 2025 / 09:02 pm

Narendra Awasthi

Head constable raped minor girl in moving car फर्रुखाबाद में यूपी पुलिस के एक सिपाही पर चलती कार में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। इस दौरान कार चालक भी मौजूद था। कट्टा दिखाकर नाबालिक किशोरी चुप रहने की धमकी दे रहा था। दोपहर तक जब छात्रा अपने घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान पिता ने बेटी को कार से उतरते देख लिया। उन्होंने कार का पीछा कर रोक लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने सिपाही को पकड़ लिया। जबकि ड्राइवर मौका देखकर भाग निकला। इस संबंध में एएसपी ने कहा कि हेड कांस्टेबल दीवान को सस्पेंड कर दिया गया है। गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र की है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

बिकरू कांड: घायल पुलिस कर्मियों को उपचार के दौरान दिए गए 6.5 लाख रुपए, दी गई वसूली की नोटिस

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (फतेहगढ़) में पुलिस की वर्दी को दागदार करने का मामला सामने आया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली 15 साल की किशोरी पास के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा है। जो सुबह 7:30 बजे स्कूल गई थी। पिता ने बताया कि सिपाही ने बेटी को कार में खींच लिया। इस दौरान उनकी बेटी ने बचने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने कट्टा दिखाकर जबरन कार में खींच लिया।

चलती कार में दिया घटना को अंजाम

पिता ने बताया कि चलती कार में सिपाही ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान 4-5 घंटे तक कार में बेटी को घुमाते रहे। इसके बाद घर के पास धक्का मार कर भागने लगे। संजोग से वह अपने को साथियों के साथ खड़े थे। बेटी के साथ हुई घटना को देखकर उन्होंने कार का पीछा किया। थोड़ी दूर पर कार को रुकवा लिया। इस बीच ड्राइवर मौके से भाग निकला। लेकिन सिपाही को उन्होंने पकड़ लिया। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक?

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी दीवान हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है सुओ को घटना की जांच दी गई है। एसपी के निर्देश पर दीवान को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच भी की जा रही है।

Hindi News / Farrukhabad / यूपी पुलिस को शर्मशार करने वाली घटना: चालक की मदद से नाबालिग छात्रा को कार में खींचा, किया दुष्कर्म

ट्रेंडिंग वीडियो