उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (फतेहगढ़) में पुलिस की वर्दी को दागदार करने का मामला सामने आया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली 15 साल की किशोरी पास के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा है। जो सुबह 7:30 बजे स्कूल गई थी। पिता ने बताया कि सिपाही ने बेटी को कार में खींच लिया। इस दौरान उनकी बेटी ने बचने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने कट्टा दिखाकर जबरन कार में खींच लिया।
चलती कार में दिया घटना को अंजाम
पिता ने बताया कि चलती कार में सिपाही ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान 4-5 घंटे तक कार में बेटी को घुमाते रहे। इसके बाद घर के पास धक्का मार कर भागने लगे। संजोग से वह अपने को साथियों के साथ खड़े थे। बेटी के साथ हुई घटना को देखकर उन्होंने कार का पीछा किया। थोड़ी दूर पर कार को रुकवा लिया। इस बीच ड्राइवर मौके से भाग निकला। लेकिन सिपाही को उन्होंने पकड़ लिया। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक?
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी दीवान हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है सुओ को घटना की जांच दी गई है। एसपी के निर्देश पर दीवान को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच भी की जा रही है।