scriptISL 2025 Final: ब्लॉकबस्टर मुकाबले में मोहन बागान के सामने बेंगलुरु एफसी | ISL Final 2025: Bengaluru FC faces Mohun Bagan Super Giant in indian super league final | Patrika News
फुटबॉल

ISL 2025 Final: ब्लॉकबस्टर मुकाबले में मोहन बागान के सामने बेंगलुरु एफसी

ISL 2025 Final: मोहन बागान सुपर जायंट और बेंगलुरू एफसी शनिवार की शाम आमने-सामने होंगे।

भारतApr 11, 2025 / 10:17 pm

satyabrat tripathi

ISL 2025 Final: मोहन बागान सुपर जायंट शनिवार को शाम 7:30 बजे विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (ISL) 2024-25 के फाइनल में बेंगलुरू एफसी से भिड़ेंगे।

फाइनल से पहले कोलकाता में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में, एमबीएसजी के स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना ने अतीत की चिंता छोड़ भविष्य की ओर देखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “अतीत में क्या हुआ था, मुझे इसकी परवाह नहीं है। मैं एमबीएसजी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में जुटा हूं। हमने लीग शील्ड जीतने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया और हम आईएसएल कप जीतेंगे हैं। मुझे अतिरिक्त प्रेरणा की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम पिछले साल फाइनल हार गए थे। इस बार हम पहले से ही काफी प्रेरित हैं।”

संबंधित खबरें

ब्लूज के स्पेनिश हेड कोच गेरार्ड जारागोजा कोलकाता में फाइनल खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “हम फाइनल खेलने को लेकर बहुत प्रेरित और उत्साहित हैं। सब कुछ बढ़िया है और हम आश्वस्त हैं। कोलकाता लगभग हमारे दूसरे घर जैसा है, क्योंकि हम डूरंड कप के दौरान यहां थे। हमारे प्लेऑफ मैच अच्छे रहे और हम ग्रैंड फिनाले का इंतजार कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें

CSK vs KKR: कोलकाता के खिलाफ बतौर कप्तान मैदान पर उतरे MS Dhoni, बना IPL इतिहास का नया रिकॉर्ड

बीएफसी के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने सिटी ऑफ जॉय के साथ अपने लंबे जुड़ाव और भावना का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं कि बतौर पेशेवर फुटबॉलर मेरी यात्रा यहीं से शुरू हुई और मैं बहुत भाग्यशाली था कि मुझे शुरू से ही मैच खेलने के अवसर मिले। मैं इस यात्रा के लिए आभारी हूं। अगर आपको बतौर खिलाड़ी हजारों दर्शकों के सामने फाइनल खेलने का अवसर मिलता है, तो यह यादगार अनुभव होता है और मैं भाग्यशाली हूं कि कोलकाता में फाइनल खेलने आया हूं।” गुरप्रीत ने प्रतिद्वंद्वी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, “मोहन बागान सुपर जायंट इस सीजन में सबसे बेहतरीन टीम रही है और इसमें कोई शक नहीं है। यही वजह है कि उन्होंने लीग शील्ड जीती।”
कोच मोलिना ने इस सीजन में एमबीएसजी के कप्तान सुभाशीष बोस को उनके गोल स्कोरिंग फॉर्म के मद्देनजर मजाक में स्ट्राइकर कहा था। बोस ने स्थानीय लड़के के रूप में इस मैदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “मैं हमेशा अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए रोमांचित व उत्साहित रहता हूं। मैं चाहता हूं कि फैंस कल बेंगलुरू एफसी के खिलाफ पूरे दिल से हमारा समर्थन करें।”
एमबीएसजी लीग शील्ड विजेता है, जबकि बेंगलुरू एफसी तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी और फिर एलिमिनेटर तथा सेमीफाइनल में उनके सामने आई चुनौतियों को पार करते हुए खिताबी मुकाबले तक पहुंची है।
यह भी पढ़ें

LSG vs GT Playing 11: क्या चलेगा ऋषभ पंत का बल्ला, गुजरात में हो सकता है ये बदलाव, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

बीएफसी ने पिछले 8 सीजन में चौथी बार आईएसएल फाइनल में जगह बनाई है, जबकि एमबीएसजी लगातार तीन बार खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाली पहली टीम है। यह मुकाबला आईएसएल 2022-23 के फाइनल की याद दिलाता है, जिसमें कोलकाता की टीम ने कड़े मुकाबले में पेनल्टी के जरिये ब्लूज को हराया था।

हेड टू हेड

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले हुए हैं। एमबीएसजी ने सात मैच जीते हैं जबकि बेंगलुरू एफसी ने दो बार जीत हासिल की है। दो मुकाबले ड्रा रहे।

Hindi News / Sports / Football News / ISL 2025 Final: ब्लॉकबस्टर मुकाबले में मोहन बागान के सामने बेंगलुरु एफसी

ट्रेंडिंग वीडियो