scriptCG News: तीन बेटियों ने दी पिता को मुखाग्नि, ग्रामीणों की आंखे हो गई नम | Three daughters burnt their father, villagers | Patrika News
गरियाबंद

CG News: तीन बेटियों ने दी पिता को मुखाग्नि, ग्रामीणों की आंखे हो गई नम

CG News: तीनों बेटियों ने अपने पिता को कंधा देकर मुखाग्नि भी दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में नगर के कई वरिष्ठ व परिवार के लोग शामिल हुए।

गरियाबंदDec 05, 2024 / 07:32 pm

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: जिले के देवभोग में पिता की मौत के बाद बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो गई। दरअसल देवभोग निवासी हरलाल सिन्हा (47 वर्ष) की आज आकस्मिक मौत हो गई। उनके बेटे नहीं थे, तीन बेटिया हैं। ऐसे में उनकी तीनों बेटियों ने न केवल कंधा दिया बल्कि श्मशान घाट तक अंतिम सफर तय कर अपने पिता को मुखाग्नि भी दी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: पत्नी ने पति की चिता को दी मुखाग्नि, देखकर भावुक हुए लोग, जानिए वजह

आंखों को नम कर देने वाले इस पल में बेटियों के इस साहसिक पल की सभी सराहना कर रहे। देवभोग मांझी पारा निवासी हरलाल सिन्हा(47 वर्ष) की तीन बेटिया हैं। बड़ी बेटी रानी, मंझली बेटी भूमि व छोटी बेटी भावना हैं।
तीनों बेटियों ने अपने पिता को कंधा देकर मुखाग्नि भी दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में नगर के कई वरिष्ठ व परिवार के लोग शामिल हुए।

Hindi News / Gariaband / CG News: तीन बेटियों ने दी पिता को मुखाग्नि, ग्रामीणों की आंखे हो गई नम

ट्रेंडिंग वीडियो