scriptEncounter : गाजियाबाद में आठ लाख लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, चार को गोली लगी | Encounter: Police encounter with criminals who looted Rs 8 lakh in Ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

Encounter : गाजियाबाद में आठ लाख लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, चार को गोली लगी

Encounter : इस गैंग ने गुरुवार की शाम को एक व्यापारी और उनके मुनीम से आठ लाख रुपये लूट लिए थे। शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में इस गैंग के चार सदस्यों को गोली लगी।

गाज़ियाबादFeb 14, 2025 / 03:32 pm

Shivmani Tyagi

Ghazibad Encounter

घायल को अस्पताल ले जाती पुलिस

Encounter : गाजियाबाद के मुरादनगर में व्यापारी और उसके मुनीम पर फायरिंग करके साढ़े आठ लाख रुपये लूटने वाले गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस गैंग के चार सदस्यों को गोली लगी है जबकि इनका पांचवा साथी फरार हो गया। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि कुछ घंटे पहले ही इन्होंने साढ़े आठ लाख रुपये लूटे थे लेकिन इनके पास से महज 690 रुपये ही मिले।
पूरी घटना बताती पुलिस

गोली मारकर लूट ली थी रकम

गुरुवार की रात को गाजियाबाद के मुरादनगर में किराना व्यापारी सतीश चंद्र गर्ग अपने मुनीम बबलू के साथ जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने इन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी और और इनसे साढ़े आठ लाख रुपए लूट लिए थे। व्यापारी के मुनीम के पैर में गोली लगी थी। यह घटना उस समय घटी जब दोनों प्रतिष्ठान बंद करके घर लौट रहे थे। इस घटना से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी की लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा था।

रुकने के लिए कहा तो पुलिस पर भी चला दी गोली

शुक्रवार को पुलिस का इन लुटेरों से सामना हो गया। खुद को घिरता हुआ देख इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने बताया कि जब पुलिस टीम मुरादनगर में चेकिंग कर रही थी तो मोटरसाइकिल पर सवार होकर इस गैंग के 6 सदस्य आए। पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया तो इन्होंने बेखौप तरीके से पुलिस पार्टी पर सीधे फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने पीछा किया और दोनों ओर से चली गोलियों में चार बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि इनका पांचवा फरार हो गया। घायल चारों ने अपने नाम शाहरुख, अभिषेक जाटव, नाजिम अलवी और शिवांस बताए हैं। फरार साथी का नाम हरीश और विशाल कश्यप बताया जा रहा है।

Hindi News / Ghaziabad / Encounter : गाजियाबाद में आठ लाख लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, चार को गोली लगी

ट्रेंडिंग वीडियो