हाइवे पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित
अधिकांश जगहों पर पेड़ टूट जाने की वजह से बिजली के खंभे टूट गए और इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बुधवार शाम को ही वेस्ट यूपी के शहरों में आसमान में बादल छा गए थे। यहां पिछले दो दिनों से गर्मी का विकराल रूप देखने को मिल रहा था। शाम को अचानक से मौसम बदला तो लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन इसके बाद उन्हें तेज अंधड़ का सामना भी करना पड़ा। हाईवे पर कई जगह पेड़ टूटने से कई सड़क मार्ग भी बाधित हुआ। सबसे ज्यादा नुकसान पावर कारपोरेशन को हुआ। पेड़ गिरने से कई जगहों पर बिजली लाइन टूट गई जिससे लोगों को भी खामियाजा भुगतना पड़ा। बिजनौर में पेड़ गिरने से दिल्ली पौड़ी नेशनल हाईवे घंटों बाधित रहा। बाद में पेड़ों को हटाकर इस मार्ग को खोला गया। सहारनपुर शामली मार्ग पर भी कई जगहों पर पेड़ सड़क पर गिर गए, बाद में इन्हें हटा दिया गया अगले 24 घंटे के बारे में मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी के इन शहरों में फिर से तेज हवाओं के साथ बरसात होने की आशंका जताई है। मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में गुरुवार को भी हल्की बूंदाबांदी दिनभर चलती रही। मेरठ गाजियाबाद और आसपास के शहरों में हवाएं चलने से मौसम में तापमान में कमी महसूस की गई।