scriptBahraich News: कोर्ट में पेशी के एक दिन पहले युवक की गोली मारकर हत्या | Patrika News
गोंडा

Bahraich News: कोर्ट में पेशी के एक दिन पहले युवक की गोली मारकर हत्या

Bahraich News: बहराइच जिले में जमीनी रंजिश को लेकर पेशी से एक दिन पहले युवक को उसके घर से निकाल कर गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

गोंडाJun 30, 2025 / 01:02 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

सांकेतिक फोटो जेनरेट AI

Bahraich News: बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के गांव चंदईपुर के रहने वाले एक युवक की जमीनी विवाद को लेकर घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Bahraich News: बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना के गांव चंदईपुर के रहने वाले योगेश 28 वर्ष की उनके पाटीदारों ने जमीनी विवाद को लेकर घर से बुलाकर गोली मार दी। उन्हें घायल अवस्था में परिजन तत्काल बहराइच मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक उनका पट्टीदारों से जमीन का विवाद चल रहा है। रविवार शाम वह धान की रोपाई करवा रहे थे। चचेरे भाई योगेश घर पर अकेले थे। इसी दौरान पहुंचे विपक्षी पट्टीदारों ने उन्हें घर से निकाला और पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद सीने से सटाकर गोली मार दी। मृतक के भाई जितेंद्र ने आरोप लगाया कि पट्टीदारों ने चकमार्ग के दोनों तरफ कब्जा कर लिया है। जिसे लेकर विवाद चल रहा है। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। पेशी के एक दिन पहले ही विपक्षियों गोली मारकर की हत्या कर दी। योगेश तीन भाइयों में बड़े थे। उनके पिता दिलीप चौबे किसान हैं। और घर पर ही रहते हैं। परिवार के भरण पोषण के लिए योगेश डेयरी में दूध की सप्लाई का काम करते थे। थानाध्यक्ष विशेश्वरगंज के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News / Gonda / Bahraich News: कोर्ट में पेशी के एक दिन पहले युवक की गोली मारकर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो