Brij Bhushan Singh: बृजभूषण सिंह का मंच से एक बार फिर बीजेपी से टिकट काटने का दर्द छलक गया। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मैं डेढ़ घंटे व्यायाम करता हूं। मुझे जबरन रिटायर कर दिया गया। चलिए कोई बात नहीं है। फिर दो लाइन की एक पंक्ति सुनाते हुए कहा कि झूठों के शहर में मैं सच बोल बैठा, वह नमक का शहर था मैं जख्म खोल बैठा।
गोंडा•Jan 05, 2025 / 11:36 am•
Mahendra Tiwari
तुलसी महाविद्यालय में लोगों को संबोधित करते बृजभूषण सिंह
Hindi News / Gonda / Brij Bhushan Singh: बृजभूषण बोले- मैं डेढ़ घंटे एक्सरसाइज करता हूं मुझे रिटायर कर दिया गया, झूठों के शहर में मैं सच बोल बैठा….