UP Rains: यूपी में कड़ाके की ठंड और कोहरा के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। कंपा देने वाली ठंड के चलते कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में पहले से छुट्टी चल रही थी। लेकिन शनिवार को डीएम ने कड़ाके की ठंड के कारण कक्षा 1 से 8 तक के सभी सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त विद्यालय 8 जनवरी तक बंद रहने के आदेश दिए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक एक साथ दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने के बाद जहां कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही 6 जनवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। आईएमडी ने कल से तीन दिनों तक पूर्वी यूपी के जिलों में जबरदस्त कोहरा के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो अगले 48 से 72 घंटे के बीच यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तापमान की बात करें तो आगरा में न्यूनतम तापमान शनिवार को 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस तरह अलीगढ़ में 6.6
अयोध्या में 5.0 आजमगढ़ में 6.9
बहराइच में 7.8 बलिया और बाराबंकी में 7.0, सहित 20 जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।
Aaj ka mausam 6 January 2025: यहां रहेगा घना कोहरा आईएमडी अपडेट
गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बस्ती, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, चित्रकूट, कौशांबी, गोरखपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, जालौन, महोबा, हमीरपुर, सहित 40 जिलों में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड के लिए अलर्ट जारी किया गया है।