कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
केंद्रीय मंत्री ने कहा, प्रदेश में अब तक 1.25 लाख करोड़ की सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है। एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और एक लाख करोड़ रुपये की योजनाएं पाइपलाइन में हैं। मैंने कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का काम देखा है। लगभग तैयार हो चुका है। चार महीने में प्रधानमंत्री मोदी से उद्घाटन कराएंगे। उन्होंने एक्सप्रेस वे की दस वर्ष की गारंटी का दावा किया।
‘देश में ईमानदार नेताओं की कमी’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में पैसों की नहीं, ईमानदार नेताओं की कमी है। यूपी को औद्योगिक विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए वाराणसी से कोलकाता और गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 75,000 करोड़ रुपये की लागत से रोड नेटवर्क प्रस्तावित है। भूमि अधिग्रहण और पर्यावरणीय स्वीकृतियां पूरी हो जाएं तो जल्दी काम शुरू करा देंगे। ‘क्वालिटी से कोई समझौता नहीं’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे के निर्माण में पहली बार जर्मनी की ऑटोमेटेड इंटेलिजेंट मशीन एंड गाइडेड कंस्ट्रक्शन (एआईएमजीसी) तकनीक का इस्तेमाल किया गया। हाईवे पर एक ट्रक मिट्टी भी गिरती है तो हमारे दफ्तर को पता चल जाता है। क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाता है।