scriptआगरा में जन्मे ज्ञानेश कुमार बने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, डॉक्टर परिवार की उम्मीदों को छोड़ चुनी अलग राह | Agra born Gyanesh kumar Appointed news Chief Election Commissioner | Patrika News
आगरा

आगरा में जन्मे ज्ञानेश कुमार बने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, डॉक्टर परिवार की उम्मीदों को छोड़ चुनी अलग राह

Gyanesh Kumar: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त आगरा के ज्ञानेश कुमार होंगे। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने ज्ञानेश कुमार के नाम की सिफारिश की। इस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मुहर लगाई। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति 19 फरवरी से प्रभावी होगी।

आगराFeb 18, 2025 / 09:19 am

Aman Pandey

Gyanesh Kumar, CEC Gyanesh Kumar, who is gyanesh Kumar, About Gyanesh Kumar
Gyanesh kumar Appointed news Chief Election Commissioner: परिवार में कई पीढ़ियों से चिकित्सक बन रहे थे, लेकिन ज्ञानेश कुमार ने कुछ अलग राह चुनी। दसवीं और बारहवीं यूपी बोर्ड से करने के बाद आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की। फिर सिविल सर्विसेज का रुख किया। वह देश में पिछले कुछ सालों में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों में शामिल रहे हैं।

आगरा के इस गांव के रहने वाले हैं ज्ञानेश

ज्ञानेश कुमार आगरा के गांव मिढ़ाकुर के मूल निवासी हैं। वर्तमान में वह दिल्ली में रहते हैं। उनके पिता डॉ. सुबोध गुप्ता सीएमओ पद से रिटायर्ड हैं। फिलहाल, विजयनगर कालोनी में रहते हैं और श्री राम सेन्टेनियल स्कूल की फ्रेंचाइजी चलाते हैं। ज्ञानेश कुमार की पढ़ाई गोरखपुर, वाराणसी व लखनऊ से हुई है।

आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक हैं ज्ञानेश

दसवीं और बारहवीं में यूपी बोर्ड से पढ़ाई करने के बाद आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। आईसीएफएआई, भारत में बिजनेस फाइनेंस और एचआईआईडी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएस में पर्यावरण अर्थशास्त्र का अध्ययन किया। ज्ञानेश कुमार कमलानगर बाईपास रोड पर रहने वाले स्वर्गीय डॉ ओपी आर्य के दामाद हैं। डॉ.आर्य की गिनती शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों में होती थी। उनकी बड़ी बेटी अनुराधा से ज्ञानेश कुमार की शादी हुई है।

उच्च शिक्षित और अफसरों का परिवार

ज्ञानेश कुमार की बड़ी बेटी मेधा रूपम और उनके पति मनीष बंसल 2014 बैच के यूपी कैडर के आईएएस हैं। मेधा रूपम शूटिंग में गोल्ड मेडल विजेता रही हैं। वह कासगंज में जिलाधिकारी हैं। छोटी बेटी अभिश्री भी आईआरएस है। उनके पति अक्षय लाबरू भी आईएएस अधिकारी हैं। छोटा बेटा मनीष आईआरएस अधिकारी है। बेटी रोली जैन ने पीएचडी की है। रोली के पति उपेंद्र जैन मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

Hindi News / Agra / आगरा में जन्मे ज्ञानेश कुमार बने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, डॉक्टर परिवार की उम्मीदों को छोड़ चुनी अलग राह

ट्रेंडिंग वीडियो