scriptGonda: तीन दिनों से लापता बलरामपुर के अनुदेशिका की गला घोटकर हत्या, गोंडा में मिला शव | Patrika News
गोंडा

Gonda: तीन दिनों से लापता बलरामपुर के अनुदेशिका की गला घोटकर हत्या, गोंडा में मिला शव

Gonda: बलरामपुर जिले की तीन दिनों से लापता अनुदेशिका की गला घोट कर हत्या कर दी गई। शव को गोंडा जिले के एक नाले में पुल के नीचे फेंक दिया गया। पति ने एक अप्रैल को पत्नी के गायब होने की गुमशुदगी बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली में दर्ज कराई थी।

गोंडाApr 04, 2025 / 09:31 am

Mahendra Tiwari

Gonda News

मृतका की फाइल फोटो

Gonda News: बलरामपुर जिले के एक कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत अनुदेशिका की गला घोट कर हत्या कर दी गई। शव को खरगूपुर थाना क्षेत्र के गांव गांवरिया के मजरा परसौनी के पास एक पुल के नीचे फेंक दिया। बलरामपुर पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार शाम की देर शाम विनीता का शव बरामद किया है।
Gonda News: बलरामपुर पुलिस के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस के रहने वाले मदन ने पुलिस को सूचना दी की उसकी पत्नी विनीता बाजार गई थी। एक अप्रैल की शाम से वह लापता है। पति ने पुलिस को यह भी बताया कि वह मोबाइल साथ में लेकर गई थी। लेकिन उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। पति की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू किया।
यह भी पढ़ें

Gonda News: हंसने की सजा मौत, पूरा मामला जानकर दंग रह जाएंगे

कॉल डिटेल के आधार पर मिली जानकारी

बलरामपुर जिले की नगर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने विनीता की कॉल डिटेल खगली तो उमेश कुमार नाम के युवक से बातचीत होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने उमेश से पूछताछ शुरू की। शुरुआती दौर में तो वह बातचीत को टालता रहा। बाद में उसने बताया कि विनीता उसकी नजदीकी थी। आपस में विवाद होने के बाद उसने विनीता की हत्या करके शव को खरगूपुर के गौनरिया के पास एक नाले के किनारे फेंक दिया है। इस सूचना पर बलरामपुर पुलिस ने गोंडा पुलिस को सूचना दी। एसपी गोंडा विनीत जायसवाल ने तत्काल खरगूपुर पुलिस को मौके पर भेजा। बृहस्पतिवार शाम को नाले से शव बरामद किया गया है। इसकी जानकारी बलरामपुर पुलिस को दी गई है। सूचना मिलते ही खरगूपुर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह, सीओ सिटी शैलेश सिंह, बलरामपुर सीओ सिटी ज्योति सिंह और फोरेंसिक टीम मौजूद रही। खरगपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Gonda / Gonda: तीन दिनों से लापता बलरामपुर के अनुदेशिका की गला घोटकर हत्या, गोंडा में मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो