Gonda News:
बलरामपुर पुलिस के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस के रहने वाले मदन ने पुलिस को सूचना दी की उसकी पत्नी विनीता बाजार गई थी। एक अप्रैल की शाम से वह लापता है। पति ने पुलिस को यह भी बताया कि वह मोबाइल साथ में लेकर गई थी। लेकिन उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। पति की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू किया।
कॉल डिटेल के आधार पर मिली जानकारी
बलरामपुर जिले की नगर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने विनीता की कॉल डिटेल खगली तो उमेश कुमार नाम के युवक से बातचीत होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने उमेश से पूछताछ शुरू की। शुरुआती दौर में तो वह बातचीत को टालता रहा। बाद में उसने बताया कि विनीता उसकी नजदीकी थी। आपस में विवाद होने के बाद उसने विनीता की हत्या करके शव को खरगूपुर के गौनरिया के पास एक नाले के किनारे फेंक दिया है। इस सूचना पर बलरामपुर पुलिस ने गोंडा पुलिस को सूचना दी। एसपी गोंडा विनीत जायसवाल ने तत्काल खरगूपुर पुलिस को मौके पर भेजा। बृहस्पतिवार शाम को नाले से शव बरामद किया गया है। इसकी जानकारी बलरामपुर पुलिस को दी गई है। सूचना मिलते ही खरगूपुर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह, सीओ सिटी शैलेश सिंह, बलरामपुर सीओ सिटी ज्योति सिंह और फोरेंसिक टीम मौजूद रही। खरगपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।