प्रत्येक विकासखंड के लिए अलग-अलग अधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारी
प्रत्येक विकास खंड में अलग-अलग अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। जैसे बेलसर ब्लॉक की जांच उपनिदेशक कृषि एवं अधिशासी अभियंता (सरयू ड्रेनेज खंड-3), छपिया ब्लॉक की जांच मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक अभियंता (लघु सिंचाई), और कर्नलगंज ब्लॉक की जांच परियोजना निदेशक (डीआरडीए) एवं अधिशासी अभियंता (आवास विकास) करेंगे।Bahraich: बहराइच डीएम का बड़ा एक्शन, 25 लेखपालों पर कार्रवाई,15 दिनों में मांगी रिपोर्ट
निर्धारित प्रारूप पर देनी होगी रिपोर्ट
डीएम ने बताया कि सत्यापन के बाद, निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट तैयार कर जिला विकास अधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी। जिससे समेकित आख्या तैयार की जा सके।इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कदम शासन की योजनाओं की पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित की दिशा में एक निर्णायक पहल है।