महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर एनसीपी द्वारा आयोजित ‘गौरवशाली महाराष्ट्र’ कार्यक्रम में अजित पवार ने वरिष्ठ पत्रकार राही भिडे के सवाल पर यह बयान दिया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान भिडे ने जब यह कहा कि महाराष्ट्र को एक महिला मुख्यमंत्री मिलनी चाहिए, तो अजित पवार ने उस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अब मुझे भी कई बार लगता है कि मुझे मुख्यमंत्री बनना चाहिए था, लेकिन अब तक वह योग नहीं आया। शायद कभी ना कभी वह मौका आ जाएगा।” पवार के इस बयान पर कार्यक्रम में मौजूद लोग हंस पड़े।
अजित पवार साल 2010 से अब तक छह बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री बनने का सपना अब भी अधूरा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान भी एनसीपी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पवार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की थी और इसको लेकर पोस्टर और बैनर भी लगाए गए थे।
इससे पहले भी अजित पवार ने मुख्यमंत्री पद को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर उन्हें पहले से पता होता कि मुख्यमंत्री पद मिलने वाला है, तो वे सभी एनसीपी विधायक लेकर उसी समय बीजेपी के साथ चले जाते।
शिवसेना में फूट के बाद बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौंका दिया था। इस बारे में बोलते हुए अजित पवार ने यह बात कही थी। हालांकि, इस बयान को लेकर उठे सियासी विवाद के बाद उन्होंने सफाई दी थी कि यह टिप्पणी उन्होंने मजाक में की थी और यदि इससे किसी को ठेस पहुंची हो तो वे अपने शब्द वापस लेते हैं।