scriptUN महासचिव ने पहलगाम हमले का जिक्र कर भारत-पाक को दी ये सलाह, जानें क्या कहा | UN Secretary General Antonio Guterres gave this advice to India and Pakistan by referring to the Pahalgam attack, know what he said | Patrika News
विदेश

UN महासचिव ने पहलगाम हमले का जिक्र कर भारत-पाक को दी ये सलाह, जानें क्या कहा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि मैं भारत और पाकिस्तान की सरकारों और नागरिकों का सम्मान करता हूं। यूएन शांति मिशन में दोनों के ही योगदान के लिए आभारी हूं।

भारतMay 05, 2025 / 10:41 pm

Ashib Khan

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

Pahalgam Attack: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 22 अप्रेल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई सालों के मुकाबले इस बार तनाव ज्यादा है। उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सैन्य समाधान कोई समाधान नहीं है। 

दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील

वहीं गुटेरेस ने इस हमले को “नागरिकों पर अस्वीकार्य” करार दिया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान से अधिकतम संयम बरतने और तनाव कम करने की अपील की, साथ ही जवाबदेही और न्याय सुनिश्चित करने के लिए कानूनी तरीकों का पालन करने पर जोर दिया। 

‘दोनों देशों की सरकारों का सम्मान करता हूं’

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि मैं भारत और पाकिस्तान की सरकारों और नागरिकों का सम्मान करता हूं। यूएन शांति मिशन में दोनों के ही योगदान के लिए आभारी हूं। उन्होंने कहा कि मुझे ये देखकर दुख रहा हो रहा है कि उनके आपसी संबंध इस खतरनाक मोड़ पर आ गए है। 

दोनों देशों को दिया संदेश

उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में टकराव जल्द ही नियंत्रण से बाहर हो सकता है। यह वक्त संयम बरतने का समय है। उन्होंने दोनों देशों को संदेश देते हुए कहा कि कृपया गलती न करें सैन्य समाधान कोई समाधान नहीं होता है। 

26 लोगों की हुई मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बाइसारन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। यह हमला पर्यटकों पर किया गया। आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और उसके बाद गोली मार दी। द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), जो लश्कर-ए-तैयबा का एक सहयोगी माना जाता है, इस हमले की जिम्मेदारी ली।
यह भी पढ़ें

54 साल बाद देश में हवाई हमलों से बचाव के लिए होगी मॉक ड्रिल, पाकिस्तान से तनाव के बीच सरकार ने राज्यों को क्यों दिया निर्देश

भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव

हमले के बाद, भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। इस घटना ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को और बढ़ा दिया, जिसके परिणामस्वरूप भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया और सीमा बंद कर दी।

Hindi News / World / UN महासचिव ने पहलगाम हमले का जिक्र कर भारत-पाक को दी ये सलाह, जानें क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो