Gonda Accident:
गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली के भभुआ के पास अनियंत्रित होकर एक घर में घुसने के बाद पलट गई। बस पलटने के बाद रोने चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तब तक पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कर्नलगंज कोतवाली के भभुआ पुलिस चौकी के गांव बाबूपुर के पास हुआ। इसमें नौ लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बताया कि नौ लोग घायल हैं। जिसमें तीन महिलाएं पांच पुरुष और एक बच्चा शामिल है। तीन लोगों को कंधे के पास फैक्चर होने की आशंका के कारण गोंडा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सभी लोग खतरे से बाहर हैं। मामूली चोटे आई हैं।
Gonda: डीएम की सख्त कार्रवाई, IGRS पोर्टल पर ग्राम पंचायत अधिकारी को फर्जी रिपोर्ट लगाना पड़ा महंगा
प्रभारी निरीक्षक बोले- नौ लोगों को मामूली चोटे आई
कर्नलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बस पलटने की सूचना पर पुलिस को तत्काल मौके पर भेजा गया था। नौ लोगों को हल्की-फुल्की छोटे आई हैं जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सभी लोग खतरे से बाहर हैं। कोई ट्रेजेडी नहीं हुई।