scriptUP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, गोंडा में हाईस्कूल में 93.81 इंटरमीडिएट में 79.83 रहा | Patrika News
गोंडा

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, गोंडा में हाईस्कूल में 93.81 इंटरमीडिएट में 79.83 रहा

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार गोंडा जिले में कुल 95150 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड परीक्षा का परिणाम आ चुका है। आईए जानते हैं। इस बार परीक्षा में किसने मारी बाजी कौन किस स्थान पर रहा है।

गोंडाApr 25, 2025 / 10:34 pm

Mahendra Tiwari

Up board result
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आ चुका है। परीक्षार्थियों को अपना रिजल्ट देखने के लिए काफी उत्सुकता है। गोंडा जिले में इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर 95150 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। रिजल्ट देखने के लिए मोबाइल से लेकर साइबर कैफे तक पर अभिभावक और छात्रों में काफी उत्सुकता रही है। जिले में इस बार टॉप टेन की लिस्ट में कौन से परीक्षार्थी ने बाजी मारी है।
UP Board Result 2025: गोंडा जिले में इस बार बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर कुल 95150 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें हाईस्कूल में 49,361 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 26,410 बालक और 22,951 बालिकाएं हैं। इंटरमीडिएट में कुल 45,789 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 24,382 बालक और 21,407 बालिकाएं हैं।
यह भी पढ़ें

School time change: बढ़ी गर्मी तो डीएम ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदला, बच्चों को बड़ी राहत

परिणाम आते ही मेघावियों के खिल उठे चेहरे

यूपी बोर्ड परीक्षा में गोंडा में हाईस्कूल के 93.81 एवं इंटरमीडिएट के 79.83 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। परिणाम जारी होते ही मेधावियों के चेहरे खिल उठे। हाईस्कूल परीक्षा में 49 हजार 362 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसके सापेक्ष 45 हजार 903 ने परीक्षा दी। इसमें 43060 ने परीक्षा पास की। जिले का रिजल्ट 93.81 फीसदी रहा। हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में गोंडा प्रदेश में आठवें स्थान पर रहा। जबकि, इंटरमीडिएट में कुल 45 हजार 788 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 43174 ने परीक्षा दी। इसमें 34 हजार 465 ने सफलता हासिल की है। जिले का परिणाम 79.83 प्रतिशत रहा।

Hindi News / Gonda / UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, गोंडा में हाईस्कूल में 93.81 इंटरमीडिएट में 79.83 रहा

ट्रेंडिंग वीडियो