scriptGonda: शहर से लेकर गांव तक रही हनुमान जी के जन्मोत्सव की धूम, हर तरफ अखंड रामायण पाठ,सीताराम नाम संकीर्तन | Patrika News
गोंडा

Gonda: शहर से लेकर गांव तक रही हनुमान जी के जन्मोत्सव की धूम, हर तरफ अखंड रामायण पाठ,सीताराम नाम संकीर्तन

Gonda News: गोंडा शहर स्थित हनुमानगढ़ी से लेकर गांव तक स्थापित हनुमान जी के मंदिर में सुबह से ही अखंड रामायण पाठ,सीताराम नाम संकीर्तन हनुमान चालीसा की ध्वनि से पूरा वातावरण भक्ति में रहा। हाथों में प्रसाद लिए लाइन में लगे भक्त भी हनुमान चालीसा गुनगुना रहे थे।

गोंडाApr 12, 2025 / 09:08 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

हनुमान मंदिर पर हवन पूजन करते श्रद्धालु

Gonda News: हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शहर से लेकर गांव तक के छोटे बड़े मंदिरों को फूल मालाओं से बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था। कहीं अखंड रामायण पाठ तो कहीं सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा हो रहा था। मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी थी।
Gonda News: बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन-कुमार, बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार. का गान करते हए शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धालु सुबह से ही हनुमानगढ़ी पहुंच गए। सुबह से लेकर शाम तक हनुमानगढ़ी पर बजरंग बली के पूजन को भक्त पहुंचते रहे। नगर में कई जगहों पर स्टाल लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया।

नवाबगंज स्थित बालाजी के मंदिर पर हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन

गोंडा के नवाबगंज स्थित बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर को सुंदर फूलों से सजाया गया। हवन पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार से हुई। जब सीताराम नाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया। यह संकीर्तन शनिवार सुबह 11 बजे तक चला। दोपहर 12 बजे हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया। इसके बाद बालाजी को 56 भोग लगाया गया। बालाजी समिति के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। शाम को भंडारे का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें:

प्राचीन हनुमानगढ़ी मनाया गया हनुमान जी का जन्मोत्सव

इटियाथोक क्षेत्र के रुदापुर स्थित प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर में शनिवार को हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह होते ही भक्तों का मंदिर में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। जो दोपहर बाद तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाया। इस दौरान मंदिर परिसर और गर्भ ग्रह को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।मंदिर मंहत बलराम दास ने बताया कि हवन के बाद भंडारा में असंख्य श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Hindi News / Gonda / Gonda: शहर से लेकर गांव तक रही हनुमान जी के जन्मोत्सव की धूम, हर तरफ अखंड रामायण पाठ,सीताराम नाम संकीर्तन

ट्रेंडिंग वीडियो