scriptGonda News: गोंडा रेलवे स्टेशन के पास तालाब में मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी | Patrika News
गोंडा

Gonda News: गोंडा रेलवे स्टेशन के पास तालाब में मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी

Gonda news: गोंडा जिले के रेलवे स्टेशन से सटे एक गांव के तालाब में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ वहां पर इकट्ठा हो गई लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोंडाMay 23, 2025 / 05:22 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस मृतक्का की फाइल फोटो सोर्स पत्रिका

Gonda News: गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह अपने घर से निकली महिला का शुक्रवार को गांव के पास ही तालाब में उतरता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें

Gonda News: गोंडा जिले के इटियाथोक रेलवे स्टेशन से सटे हरैय्या झूमन गांव में शुक्रवार को एक 22 वर्षीय महिला का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। महिला की पहचान चांदनी बानो के रूप में हुई। चांदनी गुरुवार सुबह करीब चार बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। जब वह नहीं मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
शुक्रवार सुबह सुबह करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मदरसा के पीछे के तालाब में कुछ राहगीरों ने एक शव को तैरते देखा। तत्काल इसकी जानकारी लोगों ने ग्राम प्रधान के बेटे जावेद खान व शालू खान को दी। जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। मृतका के पिता शकील अहमद के अनुसार, चांदनी की मानसिक स्थिति लंबे समय से ठीक नहीं थी। परिवार में वह पांच बहनों में सबसे छोटी थी। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। चांदनी के चार भाई भी हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच कराई।
यह भी पढ़ें

Indo Nepal Border: भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, 37 घुसपैठियों की आशंका, अतिरिक्त फोर्स तैनात बढ़ाई गई सुरक्षा

प्रभारी निरीक्षक बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा

प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। फिलहाल गांव में घटना को लेकर शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।

Hindi News / Gonda / Gonda News: गोंडा रेलवे स्टेशन के पास तालाब में मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो