Gonda News: आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने 13 मई को अपर आयुक्त प्रशासन देवीपाटन मंडल द्वारा किये गये विभिन्न कार्यायलयों के आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। आयुक्त ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक दिन का वेतन बाधित करने की चेतावनी देते हुये तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। आयुक्त ने सभी मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि वे अपने-अपने कार्यालय में समय से उपस्थित हो साथ ही कार्यालय के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति भी समय से सुनिश्चित करायें। यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरती जाती है। तो शासन के निर्देशानुसार उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इन अधिकारियों और कर्मचारियों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस
13 मई को अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल द्वारा किए गए निरीक्षण में निम्न कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इनमें अपर निदेशक कोषागार व पेंशन देवीपाटन मण्डल वाई पी सिंह एवं उनके कार्यालय के संविदा कर्मचारी अजय प्रताप सिंह, उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल अनुभव वर्मा एवं उनके कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सूर्यभान एवं प्रधान सहायक विकास चंद्र दुबे, उपायुक्त खाद्य देवीपाटन मण्डल विजय प्रभा अनुपस्थित पाए गए। आयुक्त ने इन अधिकारियों कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है।