scriptGonda: गड्ढे में नहाने गए तीन बच्चों की डूब कर मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल गांव में पसरा मातम | Patrika News
गोंडा

Gonda: गड्ढे में नहाने गए तीन बच्चों की डूब कर मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल गांव में पसरा मातम

Gonda news: गोंडा जिले में गांव के पास खाली जमीन पर मिट्टी खुदाई से बने गड्ढे में नहर का पानी आकर भर गया। जिसमें नहाने गए तीन मासूम बच्चों की डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों पर जहां रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं एक ही गांव में तीन मासूम बच्चों की मौत से मातम पसर गया है।

गोंडाMay 18, 2025 / 07:44 pm

Mahendra Tiwari

Gonda

रोते- बिलखते परिजन

Gonda News: गोंडा जिले के परसपुर थाना के एक गांव में कुछ लोगों ने गांव के पास मिट्टी की खुदाई कराई थी। जिससे एक बड़ा गड्ढा बन गया था। कुछ दिन पहले नहर का पानी उसमें भर गया है। रविवार की दोपहर में गांव के चार बच्चे नहर में स्नान करने गए थे। इस दौरान तीनों बच्चे गड्ढे में डूब गए। बाहर खड़े बच्चों ने दौड़कर इसकी सूचना गांव पर दी। जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया।

संबंधित खबरें

Gonda News: गोंडा जिले के परसपुर थाना के गांव डेहरास के मजरा आहेट में गांव के बाहर खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोगों ने मिट्टी निकलवा लिया था। नहर का पानी आने से गड्ढे में भर गया था। रविवार को गांव के रहने वाले रामनरेश का 10 वर्षीय बेटा राज राज उनके भाई दयाशंकर का 10 वर्षीय का बेटा राजन तथा गांव के चंदन देवी का 9 वर्षीय बेटा निगम और आकाश घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर मिट्टी खुदाई से बने गड्ढे में स्नान करने गए थे।

नहाते समय डूब गए तीनों बच्चे आकाश ने भाग कर घर वालों को दी सूचना

राज, राजन व राजबाबू तीनों नहाते समय डूब गए। आकाश ने भागकर घरवालों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को खोजना शुरू किया। पुलिस को भी सूचना दी गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों का शव बरामद किया गया।

गांव में पसरा मातम हर किसी की आंखें नम

राज और राजन अपने तीनों भाइयों में सबसे छोटा था गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में दोनों एक साथ पढ़ते थे। मृतक राजन के पिता दयाशंकर की करीब 4 वर्ष पहले बीमारी के कारण मौत हो चुकी थी। जबकि राज बाबू गांव के ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा चार का छात्र था। उसके पिता गुणेदर की भी करीब 5 वर्ष पहले मौत हो गई थी। एक साथ तीन बच्चों की मौत से हर किसी की आंखें नम है। परिवार के लोगों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जाता है कि घर में महिलाएं घरेलू काम में व्यस्त थी। पुरुष बाहर मजदूरी करने गए थे। दोपहर में मौका पाकर बच्चे नहाने चले गए। और गड्ढे में डूब कर मौत हो गई।
यह भी पढ़े: Jaunpur: जौनपुर में गौ तस्करों ने पुलिस पर चढ़ाई गाड़ी, एक जवान शहीद, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर दो के पैर में लगी गोली

अपर पुलिस अधीक्षक बोले- नहाने गए तीन बच्चों की डूब कर मौत


अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि परसपुर थाना क्षेत्र के डेहरास आहेट गांव से सूचना प्राप्त हुई कि गांव के तीन बच्चे राज, राजन और निगम गांव से थोड़ी दूर पर बह रही नहर में स्नान करने के बाद आकर गड्ढे में स्नान करने लगे। जिससे तीनों बच्चे डूब गए। इस सूचना पर परसपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Hindi News / Gonda / Gonda: गड्ढे में नहाने गए तीन बच्चों की डूब कर मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल गांव में पसरा मातम

ट्रेंडिंग वीडियो