scriptMau News: मार्ग दुर्घटना में बच्चों के सामने ही मां की मौत, मचा कोहराम | Patrika News
मऊ

Mau News: मार्ग दुर्घटना में बच्चों के सामने ही मां की मौत, मचा कोहराम

घोसी चीनी मिल के पास रविवार की सुबह 10 बजे हुई मार्ग दुर्घटना में जहां मां की मौत हो गई वहीं भाई बहन घायल हो गए। तीनों लोग बाइक पर सवार हो कर शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रहे थे।

मऊMay 18, 2025 / 02:11 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले के घोसी कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत घोसी चीनी मिल के पास रविवार की सुबह 10 बजे हुई मार्ग दुर्घटना में जहां मां की मौत हो गई वहीं भाई बहन घायल हो गए। तीनों लोग बाइक पर सवार हो कर शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रहे थे।

घोसी कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर निवासी रीना मौर्या (42) दोहराघाट थाना के सूरजपुर शादी समारोह में गई थी। रविवार की सुबह बेटे शुभम मौर्य (18) और बेटी शीतल (16) के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकली थी।
वे लोग अभी घोसी चीनी मिल के पास पहुंचे थे, शुभम ने ट्रक को ओवरटेक करने की सोचा। इसी दाैरान ट्रक के किनारे से बाइक टकरा गई और पीछे बैठी रीना सड़क पर गिर गई। अनियंत्रित होकर बाइक भी गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने रीना को मृत घोषित कर दिया। वहीं, भाई-बहन को मामूली चोट आई थी।

Hindi News / Mau / Mau News: मार्ग दुर्घटना में बच्चों के सामने ही मां की मौत, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो