scriptUP Government: सरकार की इस योजना के तहत,1423 युवाओं को मिला 55 करोड़ का ऋण, जानिए पूरी योजना | Patrika News
गोंडा

UP Government: सरकार की इस योजना के तहत,1423 युवाओं को मिला 55 करोड़ का ऋण, जानिए पूरी योजना

UP Government: योगी सरकार की यह योजना युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। मुख्यमंत्री ने आज देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती चार जिलों के 1423 युवाओं को 55 करोड़ का ऋण वितरित किया। आइये जानते हैं क्या है पूरी योजना कैसे इसका लाभ मिलेगा।

गोंडाMar 20, 2025 / 08:24 pm

Mahendra Tiwari

UP Government

मुख्यमंत्री योगी 5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन का चेक वितरित करते

UP Government: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। यह ऋण चार साल के लिए होगा। इसमें एकमुश्त 10 प्रतिशत अनुदान भी शामिल है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को नए उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंडल के 1423 युवाओं को 55 करोड़ का ऋण वितरित किया गया।
UP Government: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत योगी सरकार प्रतिवर्ष एक लाख युवाओं को 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण देगी। इसके लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल विकास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। युवाओं को 5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 पास होना अनिवार्य है। आवेदक ने केंद्रीय राज्य सरकार की किसी ब्याज मुक्त योजना का लाभ न लिया हो।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 1423 युवाओं को मिला 55 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण

गोंडा जिले में एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराजा देवी बक्श सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत देवीपाटन मंडल के 1423 युवाओं को 55 करोड रुपये का लोन वितरण किया। एक जिला एक उत्पाद के तहत 200 लोगों को टूल किट दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा युवा उद्यमियों का मैं हृदय से स्वागत करता हूं। किसी राष्ट्र की ताकत उसके युवा की प्रतिभा ऊर्जा और अनुशासन है। देश के डबल इंजन की सरकार सदैव आपके साथ है।
यह भी पढ़ें

CM Yogi: नए भारत में बेईमानो के लिए कोई जगह नहीं, ऐसी कार्रवाई करेंगे जो नजीर बनेगी, उनकी पीढ़ियां याद करेगी

संस्कृति को सुरक्षा देंगे तो विकास का आधार बनेगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक पूरी दुनिया महाकुंभ को देख रही थी। संस्कृत को सुरक्षा देंगे। तो यह हमारे विकास का आधार बनेगा। कहा कि होली के पहले 60 हजार 244 युवाओं की पुलिस फोर्स में भर्ती हुई है। अब 20 प्रतिशत बेटियां भी पुलिस में भर्ती होगी। कहा कि 2017 से पहले मात्र 10 हजार महिला पुलिस थी। उत्तर प्रदेश पहले बीमारू राज्य नहीं बल्कि समृद्ध राज्य बन चुका है। हमारे सरकार की प्राथमिकताएं सिर्फ विकास है।

Hindi News / Gonda / UP Government: सरकार की इस योजना के तहत,1423 युवाओं को मिला 55 करोड़ का ऋण, जानिए पूरी योजना

ट्रेंडिंग वीडियो