UP News: बिजली के स्टे वायर में करंट आने से इकलौते बेटे तथा उसके भैंस की मौत हो गई। एक झटके में घर का चिराग बुझ गया। वही चार मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। मासूम बच्चे और पत्नी बिलख बिलख कर रो रहे हैं। पूरे गांव में मातम पसर गया है। इस घटना को लेकर हर हर व्यक्ति की आंखें नम है।
गोंडा•Jul 02, 2025 / 11:16 am•
Mahendra Tiwari
मृतक की फाइल फोटो सोर्स पत्रिका
Hindi News / Gonda / UP News: इकलौते बेटे की करंट के चपेट में आने से मौत बुझ गया घर का चिराग, तीन बच्चों के सर से उठा पिता का साया