UP Rains: यूपी में मंगलवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर पश्चिमी जिलों में देखने को मिला है। आईएमडी के अनुसार अलीगढ़, हरदोई, मेरठ, मुरादाबाद में हल्की बूंदाबांदी हुई है। बुधवार को बहराइच,
श्रावस्ती सहित आसपास के जिलों में बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।
बृहस्पतिवार से चलें कि तेज हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजर जाने के बाद बृहस्पतिवार से हवा का रुख बदल कर दक्षिणी से उतरी हो जाएगी। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर की गति से ठंडी पछुआ हवा के असर से तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है। इन जिलों में कल तूफानी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी
श्रावस्ती,
बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नोज, सहारनपुर, शामली, मुज़्जफरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगंज, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है।
इन जिलों में घना कोहरा
बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर,
गोंडा,
बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में अत्यधिक घना कोहरा होने की संभावना है।