scriptUP Weather: यूपी में ठंड की वापसी, कई जिलों में बूंदाबांदी से बदला मौसम, जानें मौसम अपडेट | Cold returns in UP weather changed due to drizzle in many districts | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: यूपी में ठंड की वापसी, कई जिलों में बूंदाबांदी से बदला मौसम, जानें मौसम अपडेट

UP Weather Update: यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मुरादाबाद सहित कई जिलों में सोमवार रात बूंदाबांदी हुई और ठंडी हवा चलने से ठंड बढ़ गई।

मुरादाबादFeb 04, 2025 / 08:22 am

Mohd Danish

Cold returns in UP weather changed due to drizzle in many districts

UP Weather: यूपी में ठंड की वापसी..

UP Weather News: मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बादल छाए रहने और हल्की वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर सहित आसपास के जिलों में सुबह बूदांबांदी के बाद दोपहर में धूप निकलने की संभावना है।

मुरादाबाद के मौसम का पूर्वानुमान

मुरादाबाद में मौसम विभाग के अनुसार जिले में बादलों के बीच बारिश के आसार हैं, धूप भी खिलेगी। इसके अलावा आर्द्रता 83 प्रतिशत रहेगी। रविवार को अचानक कोहरा छा गया। अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस की उम्मीद।

आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

4 फरवरी को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी में ठंड की वापसी, कई जिलों में बूंदाबांदी से बदला मौसम, जानें मौसम अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो