scriptगोरखपुर में युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या…गेहूं के खेत में मिला शव, टूटा मोबाइल बरामद | A young man was stabbed to death in Gorakhpur… his body was found in a wheat field, his mobile was found broken | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या…गेहूं के खेत में मिला शव, टूटा मोबाइल बरामद

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक युवक की हत्या कर गेहूं के खेत में फेंकी लाश मिली। मृतक के शरीर पर चाकुओं से कई जख्म किए गए थे जिससे पूरा स्थान खून से सना मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

गोरखपुरMar 08, 2025 / 02:25 pm

anoop shukla

गोरखपुर के गोला थानाक्षेत्र के खिरकिटा दीगर गांव में शनिवार की सुबह गेहूं के खेत में युवक का खून से सना शव मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सत्यम कुमार के रूप में हुई है। सत्यम पर चाकू से पेट, सीने और गले पर हमला किया गया था। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची गोला थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें

Hardoi News: मेहंदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा, शादी के पांचवें दिन महिला डॉक्टर की मौत

चाकुओं से गोदकर हत्या, गेहूं के खेत में मिला शव

परिजनों ने बताया कि सत्यम कुमार शुक्रवार की शाम छह बजे घर से बाहर निकला था। देर होने पर घरवाले जब फोन किए तब उसने थोड़ी देर में आने की बात बोली। सत्यम के घर वाले पूरी रात इंतजार करते रहे लेकिन सत्यम गायब रहा। सुबह उसके मोबाइल पर फोन किया गया तब स्विच ऑफ मिला। तभी कुछ देर बाद गेहूं के खेत में ग्रामीणों ने शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि युवक की हत्या में चाकू मारकर की गई है।युवक के पेट, सीने और गले पर गहरे घाव पाए गए हैं, जबकि मोबाइल फोन टूट चुका था और चाकू घटना स्थल से गायब है।

सत्यम पर भी थाने में दर्ज हैं मुकदमे, पुलिस कर रही है जांच

SP साउथ जितेंद्र कुमार और CO गोला मनोज पांडेय मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किए।पुलिस के मुताबिक, मृतक सत्यम के खिलाफ विभिन्न मामलों में दर्ज मुकदमे थे, जिसमें चोरी का मामला भी शामिल है। SP साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच चल रही है जल्द ही हत्या का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या…गेहूं के खेत में मिला शव, टूटा मोबाइल बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो