चाकुओं से गोदकर हत्या, गेहूं के खेत में मिला शव
परिजनों ने बताया कि सत्यम कुमार शुक्रवार की शाम छह बजे घर से बाहर निकला था। देर होने पर घरवाले जब फोन किए तब उसने थोड़ी देर में आने की बात बोली। सत्यम के घर वाले पूरी रात इंतजार करते रहे लेकिन सत्यम गायब रहा। सुबह उसके मोबाइल पर फोन किया गया तब स्विच ऑफ मिला। तभी कुछ देर बाद गेहूं के खेत में ग्रामीणों ने शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि युवक की हत्या में चाकू मारकर की गई है।युवक के पेट, सीने और गले पर गहरे घाव पाए गए हैं, जबकि मोबाइल फोन टूट चुका था और चाकू घटना स्थल से गायब है।
सत्यम पर भी थाने में दर्ज हैं मुकदमे, पुलिस कर रही है जांच
SP साउथ जितेंद्र कुमार और CO गोला मनोज पांडेय मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किए।पुलिस के मुताबिक, मृतक सत्यम के खिलाफ विभिन्न मामलों में दर्ज मुकदमे थे, जिसमें चोरी का मामला भी शामिल है। SP साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच चल रही है जल्द ही हत्या का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।