टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, बीस लाख का समान खाक
जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके के शिवपुर सहबाजगंज सेक्टर नंबर 3 में कोजी टेंट के नाम से गोदाम हैं। इसके मालिक अभय और नरेंद्र दो भाई हैं उन्होंने बताया कि लगभग दर्जन भर आदमी काम करते हैं। रविवार की सुबह कर्मचारी ने सूचना दी की टिनशेड वाली गोदाम में आग लग गई हैं। उन्होंने बताया कि गोदाम में लगभग 20 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। गोदाम का बीमा भी है। शिवपुर सहबाजगंज सेक्टर नंबर 3 में आग लगने की सूचना पर फायर की ब्रिगेड तीन बड़ी गाड़ी और दो छोटी गाड़ी पहुंची और आग बुझाने में लग गए।
इन फायरकर्मियों ने मुस्तैदी से निभाई ड्यूटी
इस अग्निकांड में फायर सर्विस गोरखपुर के सरोज कुमार सिंह, सत्यवान सिंह, आशीष नन्दन, अभिषेक सिंह, राजकुमार यादव, अभिलाष सिंह, राकेश कुमार मद्धेशिया, मुकेश यादव, जितेन्द्र कुमार, धन्नजय तिवारी, शाम्भू सिंह, जयराम गौड़, हीरामणि, राजकुमार यादव व राहुल कुमार मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी में लगे रहे।