होली में प्रेमानंद जी महाराज से मिलने जा रहे हैं, तो जान लें ये बात, इन दिनों नहीं निकलेगी पदयात्रा
हिंदू हितों के लिए विश्व हिंदू परिषद हमेशा मुखर रहा
वर्तमान सामाजिक एवं राजनैतिक परिदृश्य में जब कोई भी हिन्दू समाज के हितों, धार्मिक मान्यताओं, परम्पराओं के पक्ष में खुलकर सामने आने से हिचकता है, तब विश्व हिन्दू परिषद स्पष्ट रूप से मुखर होकर हिन्दू समाज के हितों की रक्षा हेतु विश्व व्यापी रूप से कार्यरत है। गौरक्षा, लव जेहाद, धर्मांतरण, श्रीराम जन्मभूमि, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, श्री काशी विश्वनाथ बाबा, एकल विद्यालयों इत्यादि के माध्यम से समाज को संगठित एवं सुदृढ़ करने में समर्पित है। जिसमें अभी हाल में ही हमने श्रीराम जन्मभूमि और लव जेहाद के कानून के रूप में सफलता भी अर्जित की।विश्व हिंदू परिषद की उपलब्धियां
धर्म निधि समर्पण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को अपना समर्पण प्रेरणा के रूप में समाज को दिखाना है। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक के कालखंड में विश्व हिंदू परिषद ने 84000 लोगों को धर्म परिवर्तन से रोका, हजारों हिंदुओं की घर वापसी कराई 3 लाख से ज्यादा गो वंश की रक्षा किया। साथ ही विश्व हिंदू परिषद सैकड़ो सेवा के कार्य और प्रकल्प पूरे भारतवर्ष में चलता है जिसमें 3 हजार शैक्षिक संस्थान, 12 सौ छात्रावास, सैकड़ों एकल विद्यालय, 750 गौ शाला, चिकित्सालय समेत सेवा कार्य करता है।हिंदू समाज का आर्थिक सहयोग ही विश्व हिंदू परिषद की रीढ़ है
कार्यकर्ता,जो अपना घर-बार त्याग कर हिन्दू समाज को एकजुट करने के लिए पूर्ण रूपेण समर्पित हैं। उनके भोजन, जनसम्पर्क एवम संगठन के कार्यों को निरन्तर सुचारू रखने के लिए हमें धन की भी आवश्यता पड़ती है। बगैर धन के आवश्यक कार्य कैसे सम्पादित हो सकेंगे।इस हेतु हमारा हिन्दू समाज हमारा आर्थिक सहयोग करता है, जिससे संगठन का कार्य अनवरत रूप से अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए चलता रहता है। हिन्दू होने के नाते हमसे जो भी तन-मन-धन से भागीदारी हो सके, वह करना सौभाग्य है।प्रभु श्री राम की हुई आरती
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम के सम्मुख दीप प्रज्वलंकर मुख्य अतिथियों ने किया।तत्पश्चात अतिथियों ने अपना धर्म रक्षा निधि समर्पण भगवान श्री राम के चरणों में भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रांत मंत्री नागेंद्र सिंह एवं एकल गीत सोमेश पंडित ने किया।