scriptगोरखपुर एयरपोर्ट पर युवक के पास से कट्टा बरामद, पूरे एयरपोर्ट परिसर में मची अफरातफरी | A youth created a stir among the security personnel at Gorakhpur airport, chaos spread throughout the airport premises | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर एयरपोर्ट पर युवक के पास से कट्टा बरामद, पूरे एयरपोर्ट परिसर में मची अफरातफरी

गोरखपुर में शाम साढ़े चार बजे एयरपोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक के बैग से देशी तमंचा मिला, इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं।

गोरखपुरJul 22, 2025 / 10:50 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur, airport

फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर एयरपोर्ट पर कट्टा सहित धराया युवक

मंगलवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली जा रहे यात्रियों के बैग स्कैन होते ही हड़कंप मच गया, बता दें कि सभी यात्रियों के बैग चेक हो रहे थे इसी बीच एक युवक की बारी आई। सुरक्षा कर्मियों ने जब उसका बैग स्कैनर में डाला तो स्क्रीन पर तमंचा दिखते ही हड़कंप मच गया, उस समय रोज की तरह आवाजाही चल रही थी लेकिन तमंचे की खबर उड़ते ही एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया, यात्री भी भयभीत होकर इधर उधर होने लगे।

दिल्ली जा रहे युवक के बैग में मिला तमंचा, सुरक्षाकर्मियों ने किया गिरफ्तार

स्कैन मशीन में बैग की तलाशी के दौरान तमंचा दिखते ही वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों युवक को पकड़ लिए। पूछताछ के बाद एम्स पुलिस को सौंप दिया। उसके पास से स्पाइस जेट की शाम 4:30 बजे दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का टिकट मिला है। पूछताछ में उसकी पहचान देवरिया के सूर्य प्रकाश यादव के रूप में हुई। इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक आरके पराशर ने कहा युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, फिलहाल एयरपोर्ट जैसे संवेदनशील जगह पर खुलेआम बैग में तमंचा मिलना सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है। क्योंकि यह गोरखपुर एयरपोर्ट, भारतीय वायुसेना के नियंत्रित क्षेत्र से संचालित होता है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर एयरपोर्ट पर युवक के पास से कट्टा बरामद, पूरे एयरपोर्ट परिसर में मची अफरातफरी

ट्रेंडिंग वीडियो