अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता कराने के बार-बार किए जा रहे दावों पर भी राहुल ने सवाल उठाया। राहुल गांधी ने कहा कि वह ऐसा बार-बार क्यों कह रहे हैं? आखिर ट्रंप सीजफायर कराने वाले कौन होते हैं?
इसके अलावा, राहुल गांधी ने एसआईआर को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट मांगी, वीडियो मांगे, लेकिन उन्होंने हमें नहीं दिया। सरकार ने वीडियोग्राफी देने का कानून ही बदल दिया। महाराष्ट्र में चुनाव से पहले एक करोड़ नए वोटर जोड़े गए थे।
कर्नाटक में हमने रीसर्च की है और भयंकर चोरी पकड़ी है। मैं ब्लैक एंड व्हाईट में आपको और इलेक्शन कमीशन को बता सकता हूं कि कहां और कैसे चोरी की जा रही है।
भाजपा का गेम समझ गए- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि हम भाजपा का गेम हम समझ गए हैं। हमने कर्नाटक में एक निर्वाचन क्षेत्र चुना और उसे पूरी तरह से समझा। 6 महीने लगे और हमने इलेक्शन चोरी करने का इनका सारा सिस्टम समझ लिया है। इन्होंने (बीजेपी) महाराष्ट्र में भी चीटिंग की थी। ⦁ कैसे नए वोटर बनते हैं?
⦁ कौन वोट करता है?
⦁ कहां से वोट होता है?
हमने इनकी चोरी पकड़ ली है- राहुल
राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये पूरा सिस्टम हमें मालूम चल गया है और ये बात इनको समझ आ गई है कि हमने इनकी चोरी पकड़ ली है। इसलिए अब ये बिहार का पूरा का पूरा सिस्टम नए तरीके से कर रहे हैं। ये वोटर डिलीट करेंगे और नए तरीके से वोटर लिस्ट बनाएंगे। हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं। ये सच्चाई है हिंदुस्तान की।