मरीज से ज्यादा परेशान होते हैं तीमारदार, अब भटकना नहीं पड़ेगा
शिलान्यास समारोह में सीएम योगी ने कहा कि कोई भी चिकित्सा संस्थान डॉक्टर के व्यवहार के माध्यम से संवेदना का केंद्र भी होता है। बीमारी में मरीज के प्रति दिखाई देने वाली संवेदना भी स्वास्थ्य पर असर डालती है। कोई भी चिकित्सीय संस्थान होगा तो मरीज के साथ उसके तीमारदार भी मौजूद रहते हैं। इस दौरान सबसे बड़ी समस्या तीमारदारों के सामने रहने, खाने की आती है।ऐसे में मरीज के साथ आने वाले तीमारदार के आश्रय की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 500 बेड के विश्राम सदन के शिलान्यास के साथ ही गोरखपुर एम्स को एक नई उपलब्धि प्राप्त हुई है। इस दौरान सदर सांसद रविकिशन ने कहा कि एम्स गोरखपुर की स्थापना का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को है।जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना हमेशा से उनकी उच्च प्राथमिकता रहा है। इंसेफेलाइटिस पर पूर्ण नियंत्रण इसका प्रमाण है।