व्यापारी को थप्पड़ मारते दरोगा का वीडियो हुआ था वायरल
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के मियां बाजार स्थित अनन्या इलेक्ट्रॉनिक के मालिक अमित गुप्ता मंगलवार को बंदी होने की वजह से दुकान का सामान उतरवा रहे थे। आरोप है कि तभी कोतवाली थाने की गाड़ी से पहुंचे दरोगा अरविंद कुमार राय ने गाड़ी से उतरते ही मालिक अमित गुप्ता को बिना कारण पूछे थप्पड़ मार दिया। जब दुकान मालिक ने इसका विरोध किया तो उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। इस घटना को लेकर नाराज व्यापारी कार्रवाई के लिए एसएसपी से भी मिले थे।
चार दरोगा और तीन सिपाही हुए सस्पेंड, विभागीय जांच के आदेश
विभागीय कार्य में लापरवाही व मनमानी करने के आरोप में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने शुक्रवार की देर रात सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मियों में इंजीनियरिंग काॅलेज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक उदयभान सिंह सहित कुल चार दरोगा और तीन सिपाही शामिल हैं।सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं। थाना बेलघाट पर तैनात दारोगा गोपाल यादव, आरक्षी विमलेश यादव और अनिल कुमार पांडेय को ड्यूटी में लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है। थाना चौरीचौरा में नियुक्त दरोगा रामगिरीश चौहान और आरक्षी कृष्ण कुमार गौड़ के खिलाफ भी यही कार्रवाई की गई। थाना गोला में तैनात उपनिरीक्षक अजय कुमार को निलंबित किया गया है। वहीं, थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इंजीनियरिंग काॅलेज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक उदयभान सिंह पर भी यही आरोप तय पाए गए और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।कैंट थाने के कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज रामानुज सिंह यादव को भी लाइन हाजिर कर इनके विरुद्ध विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।