scriptजीआरपी गोरखपुर की बड़ी कामयाबी, रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चोरी करने वाले बड़े गैंग का भंडाफोड़ | Patrika News
गोरखपुर

जीआरपी गोरखपुर की बड़ी कामयाबी, रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चोरी करने वाले बड़े गैंग का भंडाफोड़

जीआरपी को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि चोरों का बड़ा गिरोह दबोचा गया है।यह गिरोह रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

गोरखपुरMar 25, 2025 / 11:21 pm

anoop shukla

जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चोरी व लूटपाट करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का सामान, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें

युवती पर एसिड अटैक करने वाला युवक मुठभेड़ में घायल, पीड़ित युवती के घर में घुस कर फेंका था एसिड

गिरफ्तारी और बरामदगी

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 1.2 लाख रुपये मूल्य की चोरी की संपत्ति बरामद की गई, जिसमे मालामाल पीली धातु, सफेद धातु, मोबाइल फोन, चार हजार नगद। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुन्ना राज, सुभाष तिवारी, विजय साह और राजा गुप्ता के रूप में हुई है, जो बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं।

कैसे करते थे चोरी

पुलिस के अनुसार, ये आरोपी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर चोरी और लूटपाट को अंजाम देते थे। ये गिरोह खासकर यात्रियों के बैग, पर्स और मोबाइल चोरी करने में माहिर था।

पुलिस की कार्रवाई

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि इनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है और अन्य मामलों में संलिप्तता की जांच की जा रही है।
रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस की यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है। पुलिस यात्रियों से भी अपील कर रही है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।

Hindi News / Gorakhpur / जीआरपी गोरखपुर की बड़ी कामयाबी, रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चोरी करने वाले बड़े गैंग का भंडाफोड़

ट्रेंडिंग वीडियो