सर्कुलर इकोनॉमी की सफलता पर होगा अध्ययन
इस बैठक के दौरान जर्मनी में सर्कुलर इकोनॉमी को लेकर अपनाए गए प्रयासों और उनकी सफलता पर अध्ययन किया जाएगा साथ ही, भारतीय प्रतिनिधिमंडल जर्मनी की उन रणनीतियों का विश्लेषण करेगा, जो अपशिष्ट प्रबंधन और सतत विकास को प्रोत्साहित करती हैं। भविष्य में भारत में तेजी से बढ़ते शहरीकरण के बीच अपशिष्ट प्रबंधन बड़ी समस्या के रूप में उभरेगा इस कारण इसके रिसाइकिल की टेक्नीक जानना अति आवश्यक होता जा रहा है।
जर्मनी से सीख लेकर भारत भी सर्कुलर इकोनॉमी में लेगा मदद
जर्मनी इस क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी देशों में से एक है और उसकी रणनीतियों से सीख लेकर भारत अपने सिस्टम को और अधिक प्रभावी बना सकता है।प्रतिनिधिमंडल की इस यात्रा के दौरान एक्सपोजर विजिट भी आयोजित किए जाएंगे, जहां वे जर्मनी में सफल सर्कुलर इकोनॉमी मॉडल का अध्ययन करेंगे।इससे भारत को अपने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन नीतियों को सुधारने में मदद मिलेगी।