scriptगोरखपुर में काले कौए बने खतरा, भोपाल से आई चौंकाने वाली खबर…अब आसमान में मंडरा रहा है खतरा | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में काले कौए बने खतरा, भोपाल से आई चौंकाने वाली खबर…अब आसमान में मंडरा रहा है खतरा

गोरखपुर में कौओं में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि के बाद अब वन्य जीवों से लेकर इंसानों तक खतरा बढ़ गया है। यह संक्रमित कौवे जहां भी जाएंगे वहां संक्रमण का डर है। चिड़ियाघर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। अब सभी जानवरों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। चिड़ियाघर भी अभी कुछ दिनों के लिए और बंद रहेगा।

गोरखपुरMay 23, 2025 / 10:55 pm

anoop shukla

गोरखपुर में बीते कुछ दिनों से सीएम योगी के डीम्ड प्रोजेक्ट शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान में हड़कंप मचा हुआ है, यहां कुछ जानवरों की मौत के बाद से चिड़ियाघर बंद चल रहा है। प्रारंभ में तो अधिकारी इसको लेकर फिलहाल नॉर्मल हो थे लेकिन भोपाल से एक ऐसी रिपोर्ट आई है कि चिड़ियाघर से लेकर गोरखपुर वासियों तक के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

Varanasi: तेंदुआ के आतंक से गांववाले परेशान, बगीचे में युवक पर किया हमला, चेहरा हुआ लहूलुहान,देखें वीडियो

चिड़ियाघर के पास मृत मिले कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि

यह खतरा गोरखपुर के आसमान से आ रहा है। यहां चिड़ियाघर के आसपास मरे मिले कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। चार में से तीन नमूने एविएन इन्फ्लूएंजा एच-5 एन-1 से पॉजिटिव मिले हैं। इसे ही बर्ड फ्लू कहते हैं। यह जांच भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च पशु रोग चिकित्सा संस्थान में हुई है। इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद से तो गोरखपुर से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें

UP: पशुपालकों को जागरूक करने पर जोर, जानवरों की बीमारियों के रोकथाम के लिए निर्देश

चार मृत कौओं में तीन मिले बर्ड फ्लू से संक्रमित

इस रिपोर्ट ने चिड़ियाघर प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं।अब चिड़ियाघर में मौजूद वन्य जीवों की सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है। इसकी तस्दीक चिड़ियाघर के उपनिदेशक एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह ने की। उन्होंने बताया कि भोपाल से आई रिपोर्ट चिंताजनक है। चिड़ियाघर से चार मृत मिले कौओं के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। उनमें से तीन में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

इंसानी आबादी के लिए भी खतरा बने बर्ड फ्लू से संक्रमित कौए

कौओं में बर्ड फ्लू मिलने के बाद अब दूसरे वन्य जीव भी खतरे की जद में आ गए हैं। चिड़ियाघर में सबसे बड़ी दिक्कत है कि कौओं को रोकने के लिए कोई तकनीकी नहीं है। यह कौए जंगली जानवरों के बाड़े से लेकर पूरे चिड़ियाघर में मंडराते रहते हैं। अब ऐसे में बर्ड फ्लू का संक्रमण रोकना काफी चुनौती भरा काम है। बर्ड फ्लू से संक्रमित कौए इंसानों के लिए भी खतरे की घंटी हैं। इस समय आम का मौसम चल रहा है ऐसे में संक्रमित कौए अगर इन आमों या अन्य फलों को चूगेगे तो यह पक्षी, जानवर से होते हुए इंसानों तक आराम से पहुंच जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में काले कौए बने खतरा, भोपाल से आई चौंकाने वाली खबर…अब आसमान में मंडरा रहा है खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो