scriptसिपाही को पीटने वाले हाइप्रोफाइल डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज, सिपाही बोला…देर है अंधेर नहीं | Patrika News
गोरखपुर

सिपाही को पीटने वाले हाइप्रोफाइल डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज, सिपाही बोला…देर है अंधेर नहीं

गोरखपुर के चर्चित सिपाही पिटाई प्रकरण में अंततः कोर्ट के आदेश पर पुलिस को हाइप्रोफाइल डॉक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ही करना पड़ा। कोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस ने मुकदमा लिखने में पंद्रह दिन लगा दिए।

गोरखपुरFeb 04, 2025 / 10:29 am

anoop shukla

गोरखपुर के चर्चित सिपाही पिटाई प्रकरण में कैंट थाने में गैस्ट्रो लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुज सरकारी और कर्मचारियों पर भी सोमवार को केस दर्ज कर ही लिया गया। मालूम हो कि काफी प्रयास के बाद भी पीड़ित सिपाही का केस दर्ज नहीं किया गया था। मामला कोर्ट में गया फिर विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी दीपा राय ने 18 जनवरी को केस दर्ज करके कोर्ट को अवगत कराने का आदेश दिया था। इसके बाद भी पुलिस ने केस दर्ज करने में इतने दिन लगा दिया।
यह भी पढ़ें

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा…तेल टैंकर से टकराई कार, आठ लोग गंभीर रूप से घायल

जानिए पूरा मामला

सिपाही की पत्नी के मुताबिक 2 अक्टूबर 2024 को वह अपने पति के साथ डॉ. अनुज सरकारी के गैस्ट्रो लीवर हॉस्पिटल आई थीं। अल्ट्रासाउंड के बाद रिपोर्ट सामान्य आई, और डॉक्टर ने दवाइयाँ दीं। लेकिन जब पंकज कुमार ने अल्ट्रासाउंड की कीमत को लेकर डॉक्टर से सवाल किया, तो डॉ. अनुज सरकारी गुस्से में आ गए, आरोप है कि डॉक्टर और उनके कर्मचारियों ने सिपाही को बुरी तरह पीटा। इसके बाद थाने भिजवा दिया। वहां से छुटने के बाद 4 अक्टूबर को डॉ. अनुज सरकारी से कागजात लेने सिपाही गया, तो डॉक्टर और उनके स्टाफ ने फिर से उनके पति को पीटा और पुलिस के पास भेज दिया। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर सिपाही को जेल भेज दिया गया। जब कहीं से न्याय नहीं मिला तब कोर्ट में पीड़ित सिपाही के परिवार ने गुहार लगाई। इस मामले में भाजपा MLC देवेंद्र प्रताप सिंह ने भी विधान सभा में प्रश्न उठाया था।

SP सिटी, गोरखपुर

गोरखपुर के सिटी SP अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जांच और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / सिपाही को पीटने वाले हाइप्रोफाइल डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज, सिपाही बोला…देर है अंधेर नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो