BJP के राष्ट्रीय महासचिव भी विमानों की लेट लतीफी में फंसे
एयरपोर्ट की समस्या दूर होने पर पहले शेड्यूल विमानों को निकाला गया। शाम 5 बजे दिल्ली से आए इंडिगो विमान को एप्रन में लाया गया, तब यात्री उतर सके। 5.35 बजे विमान दिल्ली के उड़ान भर सका। इस अव्यवस्था के शिकार BJP के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल भी हुए।
DGCA की टीम ने गोरखपुर एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
DGCA की टीम ने मंगलवार को पायलट-एयर होस्टेस से लेकर ग्राउंड स्टाफ की कार्यप्रणाली देखी। सभी पायलट और एयर होस्टेस के लाइसेंस देखने के साथ ही उनकी लॉग बुक भी चेक की,ब्रीथ एनालाइजर रजिस्टर भी चेक किया गया। टीम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों के साथ ही एयरलाइंस कंपनियों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर फ्लाइट ऑपरेशन और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की।डीजीसीए के निदेशक जीतेन्द्र लोरा और सहायक निदेशक अभिषेक ने एयरपोर्ट निदेशक आरके परासर और एजीएम प्रचालन विजय कौशल के साथ पूरे एयरपोर्ट परिसर का निरीक्षण भी किया। विमानों के लेट लतीफी की भी दिक्कत यात्रियों ने बताया।