scriptसीएम ने नाम रखा था केशरी… यूपी के छह जिलों में था आतंक, न सह सका गीता की बेवफाई…खुद को चोटिल कर दे दिया जान | CM had named him Kesari… One of the most popular UP leaders could not tolerate Geeta's infidelity, he injured himself and ended his life | Patrika News
गोरखपुर

सीएम ने नाम रखा था केशरी… यूपी के छह जिलों में था आतंक, न सह सका गीता की बेवफाई…खुद को चोटिल कर दे दिया जान

पीलीभीत टाइगर रिजर्व से छह माह पहले रेस्क्यू कर गोरखपुर चिड़ियाघर लाए गए बाघ केसरी की मौत हो गई। उसने रविवार तड़के 4 बजे दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद केशरी का विसरा टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। केशरी का यूपी के छह जिलों में आतंक थम

गोरखपुरMar 31, 2025 / 09:30 pm

anoop shukla

गोरखपुर चिड़ियाघर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक हिंसक बाघ की बाड़े में मौत हो गई। बता दें कि यह बाघ आदमखोर हो चुका था और इसे पीलीभीती टाइगर रिजर्व से काबू करके गोरखपुर लाकर बाड़े में रखा था।यह बाघ चौदह लोगों को शिकार बना कर आदमखोर हो चुका था, अधिकारियों ने 14 दिन तक इसे पकड़ने का अभियान चलाया। 23 सितंबर 2024 को सुबह करीब 4:50 बजे माला रेंज की भैरो बीट में उसे ट्रंक्युलाइज कर दिया।सीएम योगी ने 20 जनवरी को इसका केसरी नामकरण करते हुए बाड़े में छोड़ा था।
यह भी पढ़ें
खुलासा:

रात में आम के पेड़ के सहारे घर में घुसा, महिला पकड़ने दौड़ी तो कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

गीता की बेवफाई से भी आहत था केशरी, अंत में तोड़ दिया दम

गोरखपुर में केसरी की हुई मौत के बाद हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि “केसरी” के दिमाग में सूजन और पानी भर गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए विसरा को बरेली भेजा गया है। इसके मौत की जांच टीम भी गठित कर दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार को बाघ बहुत ही उग्र था, बार बार वह बंद पिजड़े से निकलने को कोशिश में खुद को घायल करता गया। बाघ लगभग तीन क्विंटल वजनी था।रविवार को सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) बरेली और लखनऊ चिड़ियाघर से पशु चिकित्सक आए। उन्होंने बाघ का पोस्टमार्टम किया। जू अथारिटी ने जांच के लिए दो टीमें बनाई हैं। ये टीमें गोरखपुर जाकर मामले की जांच करेंगी। चर्चा में यह भी आ रहा है कि केशरी के बगल में एक सफेद बाघिन गीता का भी क्रॉल था। शुरू में तो गीता की केशरी से नजदीकियां बढ़ी लेकिन इधर कुछ दिनों से गीता अपने दूसरी तरफ क्रॉल में रह रहे अमर नाम के बाघ से जुड़ने लगी थी। इस कारण भी केशरी तनाव में रहने लगा था।

Hindi News / Gorakhpur / सीएम ने नाम रखा था केशरी… यूपी के छह जिलों में था आतंक, न सह सका गीता की बेवफाई…खुद को चोटिल कर दे दिया जान

ट्रेंडिंग वीडियो