scriptमोहर्रम के जुलूस में पांच मिनट पुलिस हटाने की डिमांड…गोरखपुर पुलिस ने उपद्रवियों का किया यह हाल | Patrika News
गोरखपुर

मोहर्रम के जुलूस में पांच मिनट पुलिस हटाने की डिमांड…गोरखपुर पुलिस ने उपद्रवियों का किया यह हाल

गोरखपुर में दसवीं मुहर्रम के दिन जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को हिंदू संगठनों के लोग सड़क पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने पिपरौली बाजार में सभी दुकानें बंद करा दीं और गीडा थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की।

गोरखपुरJul 09, 2025 / 12:10 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur police

फोटो सोर्स: पत्रिका, मोहर्रम के जुलूस में लगा रहे थे भड़काऊ नारा, पुलिस ने सिखाया सबक

गोरखपुर जिले के गीडा थानाक्षेत्र स्थित पिपरोली बाजार में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें मोहर्रम के दसवीं का जुलूस निकल रहा था उनमें उपद्रवी नारा लगा रहे थे कि…पांच मिनट पुलिस हटा लो, यह बिल्कुल उसी का रीमेक था जैसे अकबरुद्दीन ओवैसी सिर्फ 15 मिनट पुलिस हटाने की मांग कर रहा था। यह वीडियो जब वायरल हुआ तो हिंदू संगठनों में उबाल आ गया और वे इस जुलूस में शामिल अराजक तत्वों पर कारवाई की मांग पर अड़ गए, थोड़ी ही देर में गीडा थाने पर भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच गए और लिखित तहरीर दी।

संबंधित खबरें

कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को पुलिस ने सिखाया तगड़ा सबक

गीडा थाना पुलिस ने वीडियो से आरोपियों को चिन्हित कर छापेमारी शुरू कर दी और धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद थाने ले जाकर कानून से खिलवाड़ करने का अच्छा सबक सिखाया। अब तीनों उपद्रवी घुटने के बल पर चलकर रोते हुए हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी वायरल हो रहा ही। गीडा पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, SP नॉर्थ

SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसके बाद आरोपियों को पकड़कर शांतिभंग में चालान किया। बाद में गीडा थाने में हिंदू संगठन की शिकायत पर दंगा भड़काने की कोशिश, विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना, धार्मिक भावनाओं को आहत करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में तीन नामजद और 100 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जानिए पूरा मामला

गोरखपुर में सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मुख्य आरोपी शेरू मोहर्रम जुलूस के दौरान एक गाड़ी की छत पर बैठा दिखाई दे रहा है। उसके हाथ में माइक है। जिसमे वो कुछ भाषण दे रहा है। अगर पंद्रह मिनट नहीं केवल पांच मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए। तब वो बता देंगे कि किसमें कितनी हिम्मत है और कौन ताकतवर है।
यह वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में दोनों समुदाय में तनाव की स्थिति हो गई और हिंदू संगठनों ने गीडा थाने का घेराव शुरू कर दिया।आक्रोशित लोगों ने पिपरौली बाजार में सभी दुकानें बंद करा दीं और गीडा थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस की ओर से कार्रवाई में आनाकानी पर आक्रोशित लोगों की नाराजगी को देख पुलिस बैकफुट पर आ गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपियों की पहचान जमील अहमद, साहिल अहमद और मुजीबुल इस्लाम के रूप में हुई है। तीनों पिपरौली बाजार के पश्चिम मोहल्ले के रहने वाले हैं

Hindi News / Gorakhpur / मोहर्रम के जुलूस में पांच मिनट पुलिस हटाने की डिमांड…गोरखपुर पुलिस ने उपद्रवियों का किया यह हाल

ट्रेंडिंग वीडियो