शराब की लत ने बर्बाद कर दिया परिवार
जानकारी के मुताबिक हरि यादव निवासी चौंतीसा गांव होमगार्ड से रिटायर है। शराब का आदी होने के कारण घर पर हमेशा विवाद होता रहता था। शनिवार की रात भी वह नशे के हाल में घर पहुंचा जिसका बेटे अनूप यादव ने विरोध किया। काफी देर तक विवाद होता रहा लेकिन किसी को नहीं मालूम था कि ऐसा खौफनाक कांड हो जाएगा।
नशे में आने पर टोका, पिता ने दो नाली से किया फायर
आरोप है कि शराब को लेकर हुए विवाद के बाद गुस्साए हरि यादव ने घर के अंदर से अपनी दो नाली लाइसेंसी बंदूक निकालकर अनूप यादव को गोली मार दी। छोटी बहू जब यह देखी तो बदहवास होकर उसने ससुर से बंदूकों छीनने की कोशिश की लेकिन गुस्से में पागल ससुर ने उसे भी गोली मार दी। गोली अनूप के सीने में, जबकि बहू सुप्रिया के बाएं हाथ और पेट में लगी।
गोली लगने से बड़े बेटे की हुई मौत, छोटी बहू गंभीर
गोली की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे और दोनों को सीएचसी बड़हलगंज लाया गया और फर्स्ट एड देकर दोनों को जिला अस्पताल और वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अनूप के सीने में गोली लगने से देर रात उसकी मौत हो गई। जबकि डॉक्टरों के अनुसार सुप्रिया की हालत नाजुक बनी हुई ।घटना की सूचना मिलते ही बड़हलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हरि यादव को दोनाली बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया।
मृतक अनूप का परिवार ननिहाल गया था
मृतक अनूप के तीन बेटे व दो बेटियां हैं। सभी बच्चे अपनी मां के साथ ननिहाल गए हैं। अनूप गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी का काम करता था। जबकि, घायल छोटी बहू सुप्रिया का पति जीतनारायण दुबई में नौकरी करता है। सुप्रिया का एक बेटा और एक बेटी है। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है।
जितेंद्र तोमर , SP साउथ
एसपी साउथ जितेन्द्र तोमर ने बताया कि आपस में विवाद के दौरान पिता ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे पर फायरिंग कर दी। बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बचाने पहुंची छोटी बहू को भी गोली लगी है। उसका इलाज चल रहा है। आरोपी को हिरासत में लेकर बंदूक कब्जे में ले ली गई है। घटना की वजह की पड़ताल की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।